Top Recommended Stories

विजयवाड़ा हवाई अड्डे पर बिजली के खंभे से टकराया Air India Express का विमान, बाल-बाल बचे 64 यात्री

लैंड होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान ने नियंत्रण खो दिया.

Published: February 20, 2021 7:55 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Air India Express Flight Hits Electric Pole at Vijayawada Airport
The aircraft's wing hit an electric pole. (Photo: ANI)

Air India Express Flight Hits Electric Pole at Vijayawada Airport: शनिवार को आंध्र प्रदेश के गन्नवरम (Gannavaram) में विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल 64 यात्रियों को ला रहे Air India Express विमान का एक हिस्सा विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Vijayawada International Airport) पर एक बिजली के खंभे से टकरा गया.

Also Read:

हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची. सभी यात्री सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक लैंड होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान ने नियंत्रण खो दिया तभी विमान का एक पंख बिजली के खंभे से टकरा गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

हवाई अड्डे के निदेशक मधुसूदन राव के अनुसार दुर्घटना उस वक्त हुई जब दोहा से आ रहा यह विमान गनावरम के हवाई अड्डे पर उतरा था. यह तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली तक थी. कुल 64 यात्रियों में से 19 यात्रियों को विजयवाडा में उतरना था, शेष यात्री तिरुचिरापल्ली जा रहे थे.

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को विजयवाडा में रोका गया है और अधिकारी आज रात 45 यात्रियों को तिरुचिरापल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं.

Image

Image

Image

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 20, 2021 7:55 PM IST