Top Recommended Stories

68 साल बाद Air India पर हुआ टाटा संस का अधिकार, चेयरमैन ने PM मोदी से मुलाकात की

केंद्र सरकार ने आज अपनी विमानन कंपनी Air India को टाटा ग्रुप को सौंप दिया है.

Updated: January 27, 2022 4:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Air India
Tata Sons statement: Air India board met this afternoon to consider candidature of Ilker Ayci

Air India Handover: आखिरकार एयर इंडिया (Air India) एक बार फिर टाटा संस (Tata Sons) की हो गई है. केंद्र सरकार ने आज अपनी विमानन कंपनी को टाटा ग्रुप को सौंप दिया है. एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 68 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया पर टाटा (TATA) का अधिकार हो गया है. 68 साल पहले सरकार ने एयर इंडिया का टाटा से अधिग्रहण कर लिया था.

Also Read:

डीआईपीएएम सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा कि एयर इंडिया को टाटा संस को सौंप दिया गया है. वहीं, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने पर बहुत खुशी हुई. इस पूरी प्रक्रिया से पहले टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की.

बता दें कि पिछले काफी समय से एयर इंडिया घाटे में चल रही थी. एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18 हज़ार करोड़ रुपए में बोली लगाकर खरीदा था. टाटा एयर सर्विसेज ने 1932 में हवाई सेवा शुरू की थी. बाद में इसका नाम टाटा एयरलाइन्स कर दिया गया था.

आज़ादी के बाद भारत सरकार ने एयर इंडिया को अधिग्रहित कर लिया था. और ये पूरी तरह से सरकारी कंपनी बन गई थी. अब ये कंपनी फिर से निजी हो गई है. टाटा ग्रुप में एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर खुशी है. इसे लेकर लगातार ट्वीट किये जा रहे हैं और एयर इंडिया की वापसी का स्वागत किया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics