
68 साल बाद Air India पर हुआ टाटा संस का अधिकार, चेयरमैन ने PM मोदी से मुलाकात की
केंद्र सरकार ने आज अपनी विमानन कंपनी Air India को टाटा ग्रुप को सौंप दिया है.

Air India Handover: आखिरकार एयर इंडिया (Air India) एक बार फिर टाटा संस (Tata Sons) की हो गई है. केंद्र सरकार ने आज अपनी विमानन कंपनी को टाटा ग्रुप को सौंप दिया है. एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 68 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया पर टाटा (TATA) का अधिकार हो गया है. 68 साल पहले सरकार ने एयर इंडिया का टाटा से अधिग्रहण कर लिया था.
Also Read:
- पायलट का लाइसेंस कैंसिल, एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना; गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में ले जाने पर क्यों मचा बवाल, जानिए
- एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार महिला यात्री को बिच्छू ने काटा, हॉस्पिटल में कराना पड़ा एडमिट
- Delhi Dubai Flight: फ्लाइट के कॉकपिट तक पहुंची पायलट की गर्लफ्रेंड, एयर इंडिया ने पूरे चालक दल को हटाया
डीआईपीएएम सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा कि एयर इंडिया को टाटा संस को सौंप दिया गया है. वहीं, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने पर बहुत खुशी हुई. इस पूरी प्रक्रिया से पहले टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की.
Your arrival was much awaited, @airindiain. #AirIndiaOnBoard #ThisIsTata pic.twitter.com/OVJiI1eohU
— Tata Group (@TataCompanies) January 27, 2022
बता दें कि पिछले काफी समय से एयर इंडिया घाटे में चल रही थी. एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18 हज़ार करोड़ रुपए में बोली लगाकर खरीदा था. टाटा एयर सर्विसेज ने 1932 में हवाई सेवा शुरू की थी. बाद में इसका नाम टाटा एयरलाइन्स कर दिया गया था.
Shri N Chandrasekaran, the Chairman of Tata Sons called on PM @narendramodi. @TataCompanies pic.twitter.com/7yP8is5ehw
— PMO India (@PMOIndia) January 27, 2022
आज़ादी के बाद भारत सरकार ने एयर इंडिया को अधिग्रहित कर लिया था. और ये पूरी तरह से सरकारी कंपनी बन गई थी. अब ये कंपनी फिर से निजी हो गई है. टाटा ग्रुप में एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर खुशी है. इसे लेकर लगातार ट्वीट किये जा रहे हैं और एयर इंडिया की वापसी का स्वागत किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें