Top Recommended Stories

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा करने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं होंगे क्वारंटीन, बस करें ये काम

रिपोर्ट पर हाथ से लिखी गई कोई भी चीज मान्य नहीं होगी और रिपोर्ट अधिकतम 96 घंटे पुरानी होनी चाहिए.

Published: September 27, 2020 8:23 AM IST

By Avinash Rai

Air India Pilots Pay Cut Controversy
Air India pilots have refused to accept the paltry 5 per cent roll back in "illegal pay cut"

नई दिल्ली: अगर आप विदेश की यात्रा करके भारत के किसी भी एयरपोर्ट पर पर उतरते हैं, तो ऐसे में आपको एयरपोर्ट पर क्वारंटीन कर लिया जाएगा. दिशानिर्देशों के आधार पर तय किए गए क्वारंटीन के दिनों के पूरा हो जाने के बाद लोगों को डिस्चार्ज किया जाएगा. लेकिन आप एयरपोर्ट पर क्वारंटीन होने से बच सकते हैं. इसके लिए आपको बस लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर RT-PCR रिपोर्ट देनी होगी. इस रिपोर्ट के निगेटिव होने पर ही आपको क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह RT-PCR टेस्ट 96 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर विमानों से लौट रहे यात्री अपनी कोरनो रिपोर्ट को www.newdelhiairport.in अपलोड भी कर सकते हैं.

Also Read:

वहीं एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई यात्री UAE जा रहा है तो उसके लिए ICMR द्वारा अप्रूव्ड किसी भी लैब से RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट होनी आवश्यक है. इस रिपोर्ट को लैब के अधिकारिक स्टैम्प पैड पर लिखा होना चाहिए और हस्ताक्षर भी होने चाहिए. बता दें कि RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट की फोटोकॉपी को मान्य करार नहीं दिया जाएगा. साथ ही रिपोर्ट पर हाथ से लिखी गई कोई भी चीज मान्य नहीं होगी और रिपोर्ट अधिकतम 96 घंटे पुरानी होनी चाहिए.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. इस कारण सुरक्षा के लिहाज व एहतियात बरतने के लिए इस प्रकार की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. वहीं अगर आप घरेलू यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको घरेलू विमान यातायात के नियम जरूर मालूम होने चाहिए. इन नियमों के उल्लंघन पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही वेब चेकइन करना होगा. यात्रियों को विमान के समय से 4 घंटे पहले एयरोपोर्ट पर पहुंचना होगा. वहीं लगेज को 3 घंटे पहले ही काउंटर पर जमा कराना होगा. सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है. अगर ऐप में ग्रीन स्टेटस दिखा रहा है तभी आपको विमान में उड़ान भरने का मौका मिलेगा. वरना आपको यात्रा करने से रोक दिया जाएगा. आपके फोन में आरोग्य सेतु ऐप नहीं होने पर भी आपको यात्रा करने से रोक दिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.