
रूस से जारी तनातनी के बीच यूक्रेन से 241 यात्रियों को लेकर Air India की स्पेशल फ्लाइट दिल्ली में लैंड
यूक्रेन में रूस के बढ़ते खतरे के बीच एयर इंडिया की विशेष उड़ान से 241 भारतीयों को लेकर दिल्ली लौटी

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव (Ukraine-Russia tension) के बीच एयर इंडिया (Air India) की यूक्रेन-दिल्ली (Ukraine to Delhi) स्पेशल फ्लाइट (special Flight) आज मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI airport) पर लैंड हुई. हालाकि, इसे आने में विलंब हुआ. इसे पहले रात में 10:15 बजे लैंड करना था. दिल्ली में एयरपोर्ट के बाहर यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के परिजन देर तक फ्लाइट के आने इंतजार करते रहे.
Also Read:
- Why India is sending wheat to Afghanistan: भारत चाबहार बंदरगाह के जरिये अफगानिस्तान को भेजगा 20,000 टन गेहूं
- Delhi Metro News: होली पर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, कितने बजे शुरू होंगी मेट्रो की सेवाएं
- 'गोलीबारी नहीं हो रही, हम सुकून से ज़िंदगी जी रहे हैं', भारत-पाक संघर्ष विराम पर बोले लोग
#UPDATE | Air India special flight carrying around 242 passengers from Ukraine landed at Delhi airport.
— ANI (@ANI) February 22, 2022
एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया था कि उसे यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए बोइंग-787 विमान की उड़ान का संचालन किया है. बोइंग-787 विमान में 250 से
अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है.
दिल्ली: यूक्रेन से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट IGI हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली है फ्लाइट से आने वाले छात्रों के अभिभावक उनका इंतज़ार कर रहे हैं।
अभिभावक ने कहा, “मेरी बेटी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करती है,मैं बेहद ख़ुश हूं कि वह वापस आ रही है, हम काफी घबरा गए थे।” pic.twitter.com/5dTyNf63KE — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2022
उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के मुताबिक, एआई-1947 ने भारतीय समयानुसार नई दिल्ली से आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी जो कि यूक्रेन में
कीव स्थित हवाई अड्डे पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची थी. इसके बाद वहां से 241 यात्रियों को लेकर रात में दिल्ली लौटी है. एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट 24 फरवरी को
और तीसरी फ्लाइट 26 फरवरी को उड़ान भरेगी और यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर स्वदेश लौटेगी. यूक्रेन से पहली स्पेशल फ्लाइट आज रात दिल्ली में लैंड करेगी.
बता दें कि भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण अपने नागरिकों को वहां से वापस लौटने की सलाह दी है. कीव स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से अस्थायी तौर पर भारत लौट जाने की सलाह दी है.
बता दें कि एयर इंडिया ने 19 फरवरी को घोषणा की थी कि वह भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को उड़ान का संचालन करेगी. जबकि विमानन कंपनी विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने मंगलवार को कहा कि उनकी यूक्रेन की उड़ान संचालित करने की कोई योजना नहीं है.
बता दें कि भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे 22 हजार भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा राहत भरा कदम उठाया और भारतीयों को वहां से निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ानों के संचालन का ऐलान किया है. कीव स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों और भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी (Advisory) भी जारी की है. इसमें सभी को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है. (इनपुट: भाषा-एएनआई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें