
Harbhajan Singh, राघव चड्ढा समेत AAP के सभी पांचों उम्मीदवार पंजाब से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी पांच उम्मीदवारों को पंजाब से निर्विरोध चुन लिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी पांच उम्मीदवारों को पंजाब से निर्विरोध चुन लिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ‘आप’ ने 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), पार्टी नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल (Ashok Mittal), IIT दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक (Sandeep Pathak) और उद्योगपति संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) को नामित किया था. नामांकन वापसी के लिए गुरुवार को आखिरी दिन था.
Also Read:
- Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पंजाब की कोर्ट ने 100 करोड़ रुपए की मानहानि का सम्मन भेजा
- Punjab News: गुरुद्वारा परिसर में शराब पीने पर महिला को शख्स ने लाइसेंसी रिवाल्वर से पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी
- हरभजन सिंह की MS Dhoni से गुजारिश- हमारा दिल ना तोड़ें, आईपीएल 2023 के बाद भी खेलते रहें क्रिकेट
निर्वाचन अधिकारी सुरिंदर पाल ने कहा कि सभी पांच उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था. पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा (SAD), नरेश गुजराल (SAD), प्रताप सिंह बाजवा (Congress), शमशेर सिंह दुल्लो (Congress) और श्वेत मलिक (BJP) का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतीं और कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया. कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही और महज 18 सीटों पर सिमट गई.
AAP के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा, AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विश्वासपात्र हैं. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा ने राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र (Rajinder Nagar Assembly constituency) से जीत हासिल की और विधायक बने. वह दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के उपाध्यक्ष भी हैं.
(इनपुट:ANI, PTI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें