
अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान- आंदोलन के बीच जिन 76 किसानों की गई जान, उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देंगे
किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों के लिए कांग्रेस सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.

नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Kisan Andolan) जारी है. किसान आंदोलन के बीच अब तक कई किसानों की मौत हो चुकी है. 11वें दौर की बातचीत के बाद भी सरकार और किसानों के बीच मसला नहीं सुलझ सका है. अब 12वें दौर की बातचीत कब होगी, ये भी तय नहीं है.
Also Read:
इस बीच पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जितने भी किसानों ने दम तोड़ा है, उन सभी के एक-एक परिजन को पंजाब सरकार नौकरी देगी.
I have received report that 76 farmers have passed away during the protest against three farm laws. Today, I announce that we’ll provide govt job to one family member of those from Punjab who die in agitation at Delhi borders: Punjab CM Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/6JYpSDkZnY
— ANI (@ANI) January 22, 2021
अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब तक उन्हें 76 किसानों के जान गंवाने की खबर मिली है. इन सभी किसानों के परिजनों में से हर घर के एक शख्स को नौकरी मिलेगी. किसानों के परिवारों के हित में ये फैसला लिया गया है.
किसान पिछले 58 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लाखों की संख्या में किसान आंदोलन में डटे हुए हैं. इनमें से कई की अब तक मौत हो चुकी हैं, जबकि कई किसान सुसाइड तक कर चुके हैं. किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द किया जाये, जबकि सरकार इसके लिए राजी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें