Top Recommended Stories

दिल्ली हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिले अमित शाह, जाना हालचाल

हिंसा में कई जवान घायल हुए जिनमे से कुछ सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं. इस दौरान शाह ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर इनका हालचाल जाना.

Published: January 28, 2021 12:49 PM IST

By Avinash Rai

Amit shah,delhi police

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ लोगों द्वारा जो हिंसक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हथियारों, लाठियों के साथ लोगों ने पुलिस व सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस घटना में कई लगभग 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हैं.

Also Read:

गृहमंत्री अमित शाह आज उन्ही घायल पुलिसकर्मियों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. आज अमित शाह दिल्ली के पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात करने पहुंचे. हिंसा में कई जवान घायल हुए जिनमे से कुछ सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं. इस दौरान शाह ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर इनका हालचाल जाना.

गौरतलब है कि 26 जनवरी के अवसर पर ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया. इस दौारन लाल किले में निशान साहिब और किसान संगठनों का झंडा फहराया गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ चुकी है और मामले पर कार्रवाई शुरू कर चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 12:49 PM IST