Top Recommended Stories

अमित शाह ने कहा- उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस का सफाया, लोगों का मोदी पर भरोसा कायम

अमित शाह ने कहा कि इन चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस का करीब-करीब सफाया हो गया.

Updated: March 26, 2022 5:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

amit shah, afspa, assam, manipur, nagaland, Armed Forces Special Powers Act
Amit Shah said the reduction in areas under AFSPA is a "result of the improved security situation and fast-tracked development". (File Photo)

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ‘प्रचंड’ जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए शुरू की गई नीतियों और परियोजनाओं की स्वीकृति का प्रमाण है. अमित शाह ने यह भी कहा कि इन चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस का करीब-करीब सफाया हो गया. केंद्रीय मंत्री भोयन मोती गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने गुजरात में अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के 34 गांवों के लिए 22 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड की जीत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोगों का भरोसा दिखाया है.’’

Also Read:

इससे पहले, शाह ने अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में गुजरात के पहले ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज और एक डाइट सेंटर का उद्घाटन किया, जिससे गुजरात इस तरह का संस्थान शुरू करने वाला देश का पांचवा राज्य बन गया. अमित शाह ने कहा कि वह लंबे समय के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं क्योंकि वह उन पांच राज्यों में चुनाव प्रचार और प्रबंधन में व्यस्त थे, जिनमें से भाजपा ने जीत हासिल की और चार राज्यों में सरकारें बनाईं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘और इन सभी चार राज्यों में कांग्रेस खत्म हो गई है, वह कहीं नहीं दिख रही है. प्रचंड जीत उस भरोसे को दर्शाती है जो भारत के लोगों का नरेंद्रभाई (मोदी) के नेतृत्व में है.’’

अमित शाह ने कहा, ‘‘भाजपा की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की स्वीकार्यता को दर्शाती है. भारत को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए नरेंद्रभाई द्वारा चलाए गए अभियान पर जनता की स्वीकृति की मुहर भारी जीत है.’’ उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने हमेशा ‘‘सबके लिए, सभी के समावेशी विकास के लिए अथक प्रयास किया.’’ शाह ने कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘मोदी ने गरीबों, किसानों या कारखाने के कर्मचारी सहित सभी वर्गों के स्वास्थ्य की परवाह की.’’ उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने देश में 100 करोड़ लोगों को कवर किया है. उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच और रियायती दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र के साथ, इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है. मेरा मानना है कि आज जो जागरूकता पैदा हुई है उससे भारत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दुनिया में नंबर एक बनेगा.’’ अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में गुजरात के पहले ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज और डाइट सेंटर की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.