Top Recommended Stories

Amit Shah on Asaduddin Owaisi: ओवैसी पर हुए हमले पर राज्यसभा में बोले अमित शाह- रूट की जानकारी नहीं थी, तुरंत सुरक्षा लें

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग मामले पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (सोमवार) राज्यसभा में बयान देते हुए कहा कि ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था.

Published: February 7, 2022 3:06 PM IST

By Nitesh Srivastava

Amit Shah on Asaduddin Owaisi: ओवैसी पर हुए हमले पर राज्यसभा में बोले अमित शाह- रूट की जानकारी नहीं थी, तुरंत सुरक्षा लें
Shah's appeal to Owaisi comes after the AIMIM chief turned down the offer of 'Z' security cover, which is the second-highest level of protection.

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग मामले पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (सोमवार) राज्यसभा में बयान देते हुए कहा कि ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आंदोलन की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी. घटना के बाद वह सुरक्षित दिल्ली पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया.

Also Read:

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि घटना को देखते हुए उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा और एक बुलेट प्रुफ वाहन उपलब्ध कराया गया है लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया है. शाह ने कहा कि मैं AIMIM चीफ से अपील करता हूं कि वह तुरंत सुरक्षा लें. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो अनधिकृत पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई. अमित शाह के अनुसार फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को AIMIM प्रमुख मुस्लिम नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.