Top Recommended Stories

ओवैसी पर हुए हमले को लेकर आज संसद में बयान देंगे अमित शाह, दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा और राज्यसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश के ज़िला हापुड़ में PS पिलखुवा के तहत एक स्थान पर हमले के संबंध में बयान देंगे.

Published: February 7, 2022 8:11 AM IST

By Nitesh Srivastava

ओवैसी पर हुए हमले को लेकर आज संसद में बयान देंगे अमित शाह, दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा और राज्यसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश के ज़िला हापुड़ में PS पिलखुवा के तहत एक स्थान पर हमले के संबंध में बयान देंगे. जानकारी के मुताबिक शाह राज्यसभा में लगभग 11:30 बजे और लोकसभा में शाम 4:30 बजे अपना वक्तव्य देंगे. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से सटे हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास ओवैसी की कार पर बृहस्पतिवार रात को गोलियां चलाई गई थीं.

Also Read:

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बृहस्पतिवार को हापुड़ के छिजारसी टोल के पास असदुद्दीन ओवैसी पर हमले में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था उन्हें मेरठ से खरीदा गया था. न्होंने कहा कि मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस इस सिलसिले में शुभम और सचिन नामक दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रमुख मुस्लिम नेता एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 8:11 AM IST