Andhra Pradesh: तिरुपति के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

Andhra Pradesh: ANI की रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित रुइया सरकार अस्पताल में 11 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई है.

Updated: May 11, 2021 12:14 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Liquid Oxygen Stock to be Allowed For Medical Use Only, No Industry Exempted: Centre Tells States/UTs
Representational Image

Andhra Pradesh: देश में कोरोना के दूसरे लहर का कहर जारी है. हर दिन यहां रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Maharashtra) लगा है. इन सबके बीच आंध्रे प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित रुइया सरकार अस्पताल में 11 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई है.

चित्तूड़ के जिलाधिकारी हरिनारायण के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. बता दें कि कोरोना संकट के बीच देश के कई हिस्सों से अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की किल्लत रोजाना सामने आ रही हैं. हालांकि इस बात की जानकारी अब तक नहीं है कि मरने वाले मरीज कोरोना से पीड़ित थे या नहीं.

उधर, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,986 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 लाख को पार कर 13,02,589 हो गई. कोविड-19 के ये नए मामले 60,124 लाख नमूनों की जांच करने पर सामने आये. राज्य में पिछले 5 दिनों में कोविड-19 के एक लाख नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 5 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार कर गई.

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को सुबह 9 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटे में 16,167 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,04,431 हो गयी है. राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 8,791 लोगों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, इस समय कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,89,367 हो गयी है.

(इनपुट: ANI, भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.