Top Recommended Stories

Anganwadi कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! सरकार की तरफ से मिलेगा मोबाइल फोन, जानें क्या हुआ है फैसला

Anganwadi News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) को मोबाइल फोन देने का फैसला किया है.

Published: January 25, 2021 4:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Kya Hua Mahanga Aur Kya Hua Sasta
Kya Hua Mahanga Aur Kya Hua Sasta

Anganwadi News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी है. सरकार ने अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) को मोबाइल फोन देने का फैसला किया है. ओडिशा की नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) सरकार राज्य में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi) को समय से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन मुहैया कराने का निर्णय लिया है.

Also Read:

राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री तुकुनी साहू ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन मिलने से उन्हें काम-काज में मदद मिलेगी. रविवार को अखिल ओडिशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संगठन की ओर से गंजाम जिले में एक बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक से इतर उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को वजन करनेवाली मशीन मुहैया कराने का भी निर्णय लिया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करने के लिए कई कदम उठा रही है. इसी संबंध में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक ‘संवाद पैकेज’ भी जारी किया गया.

इस पैकेज को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें कई एनिमेटेड वीडियो हैं और इसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के प्रति बनी-बनाई धारणा को तोड़ना है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 4:02 PM IST