Top Recommended Stories

देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अन्ना हजारे का ऐलान- अब कृषि कानूनों के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Updated: January 29, 2021 11:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अन्ना हजारे का ऐलान- ... कृषि कानूनों के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे
MoS Agriculture Kailash Choudhary along with LoP Devendra Fadnavis met Hazare at his village, Ralegan Siddhi today to convince him not to start a fast. (Photo: ANI)

Anna Hazare: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने घोषणा की है कि वह केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ फिलहाल अनशन नहीं करेंगे. उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह शनिवार को महाराष्ट्र में अपने गांव रालेगन सिद्धि में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे.

Also Read:

हालांकि उन्होंने भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलकात के बाद ऐलान किया है कि वे अब अनशन नहीं करेंगे. उन्होंने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा था, “मैं कृषि क्षेत्र में सुधारों की मांग करता रहा हूं, लेकिन केंद्र सही फैसले लेते नहीं दिख रहा है.’’ हजारे ने कहा, ‘‘किसानों को लेकर केंद्र कतई संवेदनशील नहीं है, इसीलिए मैं 30 जनवरी से अपने गांव में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर रहा हूं.’’

हालांकि शुक्रवार को अन्ना हजारे के कार्यालय ने जानकारी दी कि अन्ना हजारे ने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कल अनशन नहीं करने का फैसला किया है. उन्होंने शुक्रवार को इसकी घोषणा भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में की. सरकार इस कोशिश में थी कि अन्ना हजारे अपना अनशन त्याग दें.

अन्ना हजारे के कार्यालय ने कहा, “आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कृषि मंत्रालय, NITI Aayog और अन्ना हजारे द्वारा अनुशंसित कुछ सदस्यों वाली एक समिति अन्ना हजारे की किसानों से संबंधित मांगों को लागू करने / पूरा करने के लिए अगले 6 महीनों में एक प्रस्ताव बनाएगी.”

हजारे ने कहा, ‘मैं लंबे समय से कई मुद्दों पर आंदोलन कर चुका हूं. शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं है. मैं तीन साल से किसानों के मुद्दे उठा रहा हूं. वह आत्महत्या करते हैं क्योंकि उन्हें उनकी उपज की सही कीमत नहीं मिलती. सरकार ने न्यूनतन समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 50 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है- मुझे इस संबंध में पत्र मिला है.’

उन्होंने आगे कहा, अब जबकि केंद्र सरकार ने इन 15 मुद्दों पर (किसानों के लिए अन्ना हजारे की मांगें) पर काम करने का फैसला कर लिया है, तो ऐसे में मैंने कल का अनशन रद्द करने का फैसला किया है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 11:04 PM IST

Updated Date: January 29, 2021 11:06 PM IST