Top Recommended Stories

Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के बाद दिल्ली में एक और मुगल गार्डन का बदला नाम, जानें कहां है यह...

राष्ट्रपति भवन के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के 'नॉर्थ कैम्पस' स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर 'गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान' कर दिया गया है.

Updated: January 30, 2023 9:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के बाद दिल्ली में एक और मुगल गार्डन का बदला नाम, जानें कहां है यह...
North Campus Mughal Garden (PTI Photo)

राष्ट्रपति भवन के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के ‘नॉर्थ कैम्पस’ स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ कर दिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. DU ने 27 जनवरी को नाम बदले जाने के पीछे यह तर्क दिया कि उद्यान मुगल शैली का नहीं था. बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने अपने प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर शनिवार को ‘अमृत उद्यान’ कर दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन और विश्वविद्यालय परिसर के उद्यान का नाम बदलने का एक समय महज संयोग है और उद्यान समिति ने लंबी चर्चा के बाद फैसला लिया है.

Also Read:

कुलसचिव विकास गुप्ता ने 27 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकार ने वाइस रीगल लॉज के सामने मौजूद उद्यान के मध्य गौतम बुद्ध की प्रतिमा के साथ इसका नाम गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान करने को मंजूरी दे दी है.’ गौतमबुद्ध की प्रतिमा उद्यान में कम से कम गत 15 साल से मौजूद है.

अधिकारी ने बताया कि उद्यान का निर्माण न तो मुगलों ने कराया था और न ही यह मुगल उद्यान शैली का था. आमतौर पर मुगल गार्डन ईरानी वास्तुकला पर आधारित होते हैं, जिनमें जल धाराओं के साथ-साथ फव्वारे और जलप्रपात होते हैं. नाम बदले जाने के समय के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए अधिकरी ने कहा कि मार्च महीने में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, इसलिए उससे पहले नाम बदलने का फैसला किया गया.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2023 9:05 PM IST

Updated Date: January 30, 2023 9:05 PM IST