
Arunachal Pradesh : हिमस्खलन में फंसा सेना का एक दल, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कई हेलीकॉप्टर
Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमस्खलन (avalanche) में भारतीय सेना सात जवानों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है.

Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमस्खलन (avalanche) में भारतीय सेना सात जवानों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है. भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि रेस्क्यू मिशन में मदद के लिए स्पेशल टीमों को एयरलिफ्ट किया गया है.
Also Read:
- Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए 'चीता' हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद, दोनों पायलटों की चली गई जान
- भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश, पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
- पूर्व अग्निवीरों को BSF में मिलेगी नौकरी, 10 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा; गृह मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा
7 #IndianArmy Personnel, part of a patrol are reported to have been stuck by an avalanche in High Altitude area of Kameng Sector in Arunachal Pradesh on February 6.
Search & rescue operations underway. Specialised teams have been airlifted to assist in rescue operations: Army pic.twitter.com/HIPTyI4Puo — All India Radio News (@airnewsalerts) February 7, 2022
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए तलाश और बचाव कार्य जारी है.उन्होंने कहा कि सैन्यकर्मी एक गश्ती दल में शामिल थे और वे रविवार को आए हिमस्खलन में फंस गए. एक सूत्र ने कहा, “अभी तलाश और बचाव कार्य जारी है. राहत कार्य में सहायता के लिए विशेषज्ञों के दल को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिन से मौसम खराब है और भारी बर्फबारी हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें