Top Recommended Stories

दिल्ली में हुई अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल पश्चिम बंगाल की अपनी समक

Published: April 30, 2022 8:31 AM IST

By Nitesh Srivastava

Kejriwal mamata banerjee
ममता ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. पांच राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results) के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी, दोनों नेताओं की करीब आधे घंटे की यह मुलाकात, तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के आधिकारिक आवास पर हुई. TMC के सूत्रों ने कहा, ‘‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.’’

Also Read:

क्या हुई बातचीत?

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ममता ने केजरीवाल को पंजाब विधानसभा चुनाव (AAP Win in Punjab) में उनकी पार्टी (आप) की शानदार जीत के लिए बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गोवा विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बाद से उन दोनों (Mamata and Kejriwal) की यह पहली मुलाकात थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विपक्षी एकता और आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई.

बैठक क्यों अहम?

2021 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद बंगाल के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कई बार विभिन्न विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने की बात कही है. इसलिए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात जुलाई 2021 में हुई थी.बताते चलें कि ममता आज अन्य मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जस्टिस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 8:31 AM IST