
नमाज के बाद भाषण देते हुए रो पड़े AIMIM चीफ औवैसी, वायरल हो रहा ये वीडियो
एआईएमआईएम के मुखिया यहां हैदराबाद में जुम्मे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि यहां हम पर जुल्म हो रहा है, हमें मिटाने की कोशिश हो रही हैं. हम सबर करेंगे लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे.

Asaduddin Owaisi Cried During Speech: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लीमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) लोगों को को संबोधित करते हुए रो पड़े. फिलहाल, उनके भावुक हो जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि वे एक सच्चे नेता हैं और उनके दिल का दर्द उनकी आंखों से छलक उठा. बता दें कि ओवैसी हैदराबाद में जुम्मे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे खरगोन और जहांगीरपुर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए रो पड़े.
Also Read:
देखें वीडियो
LIVE: Jumu'atul-Wida ke mauqe per Jalsa Youm-Ul-Quran mein Barrister @asadowaisi Sahab ka khusoosi khitab. https://t.co/sFCPV5WP0g
— AIMIM (@aimim_national) April 29, 2022
वीडियो में ओवैसी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं,”खरगोन और जहांगीरपुरी में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ है. गांवों को तोड़ दिया जा रहा है, दुकानों को तोड़ दिया जा रहा है, कोई कहता है कि हमको डर हो रहा है तो कोई कहता है कि हमको फिक्र हो रही है.” ओवैसी आगे कहते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है, अपने हौसले और हिम्मत को बुलंद रखो. उन्होंने कहा कि हमें मौत का डर नहीं है. हम इनके जुल्म से डरने वाले नहीं हैं. ओवैसी आगे कहते हैं, “हम सबर से काम लेंगे लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे.” गौरतलब है कि औवैसी का ये वीडियो फिलहाल, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें