Top Recommended Stories

असदुद्दीन ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा ठुकराई, संसद में कहा- गोली चलाने वालों पर UAPA लगे, सरकार नफरत खत्म करे

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ऊपर हुए हमले का मुद्दा संसद में उठा दिया है.

Published: February 4, 2022 5:49 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

असदुद्दीन ओवैसी ने Z श्रेणी की सुरक्षा ठुकराई, संसद में कहा- गोली चलाने वालों पर UAPA लगे, सरकार नफरत खत्म करे

नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हमले के बाद संसद में ये मुद्दा उठाया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे मौत से डर नहीं लगता है. इसलिए मुझे की Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए. मैं इसे ठुकराता हूं. मुझे बस A श्रेणी का नागरिक बना दो. कृपया न्याय करें. जिन्होंने गोलियां चलाईं, उन पर UAPA के तहत कार्रवाई की जाए.

Also Read:

असदुद्दीन ओवैसी पर कल हमला हुआ था, वह यूपी के मेरठ इलाके से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार पर गोलियां चलाई गई हैं. पुलिस ने एक हमलावर को अरेस्ट भी कर लिया है. उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं, जिससे फायर किये गये थे. हमले के बाद से इसे लेकर बड़ा हड़कंप मच गया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था.

ओवैसी ने ये मुद्दा आज संसद में उठाया है. MIM नेता ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं. मुझे Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए. मुझे A श्रेणी का नागरिक बना दीजिये. मैं चुप नहीं रहूँगा. कृपया न्याय कीजिये. जिन्होंने हमला किया उन पर UAPA के तहत कार्रवाई हो. ओवैसी ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार नफरत और कट्टरता खत्म करने के लिए कदम उठाये और अपील करे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 5:49 PM IST