
अशोक गहलोत ने कहा- पीएम मोदी को सब पता रहे, इसलिए लिखा उन्हें पत्र, वरना...
अशोक गहलोत ने कहा कि न्यायपालिका पर मुझे भरोसा है, लेकिन ये दौर 'गोदी मीडिया' का है.

नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने राजस्थान में चल रही तनातनी को लेकर बयान दिया है. गहलोत ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को लिखे पत्र को लेकर कहा कि मैंने उन्हें पत्र लिखा है. ऐसा इसलिए किया ताकि कभी जब उनसे मिलूं तो तब वह ये न कहें कि उन्हें कुछ मालूम नहीं था.
Also Read:
अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने कहा कि लोकतंत्र है, इसलिए पीएम मोदी को पत्र लिखा. पीएम मोदी को इस मामले की पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि एक दिन पहले ही अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को एक बेहद बेबाक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Congress Government) गिराने की कोशिश की जा रही है, ऐसा कृत्य करने वालों को इतिहास माफ़ नहीं करेगा. उन्होंने यह भी लिखा कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी लिखा कि कुछ और ऐसे लोग हैं जो ऐसी कोशिशें कर रहे हैं.
अशोक गहलोत ने आज कहा कि हमें कोर्ट के फैसले का इंतज़ार है. हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. न्यायपालिका है तो देश बचा है. एक स्तम्भ मीडिया भी है. पत्रकारों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन ये दौर गोदी मीडिया (Godi Media) का है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें