
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से बुलाए जाने की घोषणा के बाद राज्य में अशोक गहलोत सरकार अपने विधायकों को बचाए रखने के अभियान में जुटी हुई है. इस कड़ी में आज गहलोत सरकार का समर्थन कर रहे विधायकों को जयपुर से जैसलमेर ले जाया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यहां के एक होटल में रुके अशोक गहलोत खेमे के कांग्रेस व समर्थक विधायकों को जैसलमेर ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायकों की बैठक होगी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करेंगे. इसके बाद उन्हें जैसलमेर ले जाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि ये विधायक 13 जुलाई से जयपुर के बाहर एक होटल में रुके हैं. विधानसभा का आगामी सत्र 14 अगस्त से होना है और तब तक ये विधायक एक साथ ही रुकेंगे.
Jaipur: #Rajasthan Congress MLAs, supporting Chief Minister Ashok Gehlot, leave from Fairmont Hotel for the airport. They are now being shifted to Jaisalmer. pic.twitter.com/O5NfmKKfmT
— ANI (@ANI) July 31, 2020
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाए जाने की घोषणा के कारण राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त का भाव काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले यह भाव 10 से 15 करोड़ था जो अब बढ़कर अनगिनत हो गया है. गौरतलब है कि राज्य के राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल ने अंततः 14 अगस्त से सत्र बुलाने की अनुमति दी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें