
Assam Flood: बाढ़ की मार झेल रहे असम में 89 लोगों की मौत, 26 जिले पानी में डूबे
असम इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. इस दौरान राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने ने बताया कि असम के 26 जिले अब बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.

नई दिल्ली: असम इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. इस दौरान राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने ने बताया कि असम के 26 जिले अब बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इससे 26,31,343 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान सुरक्षित ले जाया गया है. वहीं बाढ़ की चपेट में आने से अबतक 89 लोगों कीम मौत हो चुकी है.
Also Read:
- VIDEO: जब सिक्कों से भरी बोरी पीठ पर लादकर शख्स स्कूटी खरीदने पहुंचा टू व्हीलर शोरूम, फिर हुआ ये ...
- Earthquake in Assam: असम के नागांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जमीन से 10 किमी नीचे थी गहराई
- Assam Child Marriage: असम में 2000 से ज्यादा पति गिरफ्तार, बाल विवाह के खिलाफ एक्शन में सरकार - Watch Video
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बाढ़ का असर सीधे तौर पर खेती पर हुआ है. इसका असर 1,15,515.25 हेक्टेयर भूमि पर उगाई गई फसल पर इसका असर होगा. वहीं जानवरों को लेकर विभाग ने बताया कि काजीरंगा नेशनल पार्क में अबतक 120 जानवरों की मौत हो चुकी है. बता दें कि असम में कई लाख लोगों को एक जगह से दूसरे जगह हटाया जा चुका है. भारी बारिश के कारण यहां काफी तबाही देखने को मिल रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Assam floods claim 89 lives, affect 26 districts, says state Disaster Management Authority
Read @ANI Story | https://t.co/PczQFD22uy pic.twitter.com/vEZbvujJyB — ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2020
यही नहीं यहां के नेशनल पार्क भी लगभग 90 प्रतिशत तक डूब चुके हैं. बाढ़ के कारण इंसानों सहित मवेशियों और एक सिंगे गेडों की भी मौत हो चुकी है. अबतक 5 एक सिंगे गेंडे की मौत हुई है. हालांकि एनडीआरएफ की टीमें असम में तैनात हैं. बाढ़ से राहत बचाव का कार्य लगातार जारी है. वहीं 147 को अभी रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि असम में 391 रीलीफ कैंप्स में 45,281 लोग रह रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा असम को राहत देने के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. पहले चरण में असम को 346 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ताकि निचले हिस्सों में बाढ़ की समस्या से छुटकारा पाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें