Top Recommended Stories

Assam: कर्बी आंगलोंग में KDLF के हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

असम के कर्बी आंगलोंग जिले के वन क्षेत्र से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. स्थानीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ये हथियार आतंकवादी संगठन केडीएलएफ के होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद दीफू-लुमडिंग रोड के पास एक वनस्पति उद्यान के पीछे जंगल में जमीन के नीचे छिपा कर रखे गए थे.

Published: January 23, 2022 10:36 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Digpal Singh

Assam: कर्बी आंगलोंग में KDLF के हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

दीफू : पूर्वोत्तर भारत में उग्रवादियों किसी न किसी तरह से वहां की शांति को भंग करने की कोशिश में जुटे रहते हैं. यहां पुलिस के साथ उग्रवादियों की मुठभेड़ की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं. उग्रवादी कई बार स्थानीय लोगों को भी निशाना बनाते हैं. इसमें उग्रवादियों की सबसे बड़ी मदद होते हैं आधुनिक हथियार और गोला-बारूद. हथियारों का ऐसा ही एक जखीरा अहम के कर्बी आंगलोंग क्षेत्र से कब्जे में लिया गया है.

Also Read:

दरअसल असम के कर्बी आंगलोंग जिले के वन क्षेत्र से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. स्थानीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ये हथियार आतंकवादी संगठन केडीएलएफ के होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि हथियार और गोला-बारूद दीफू-लुमडिंग रोड के पास एक वनस्पति उद्यान के पीछे जंगल में जमीन के नीचे छिपा कर रखे गए थे.

दीफू पुलिस थाने के प्रभारी जे एस खोबुंग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार एवं गोला-बारूद कर्बी डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (केडीएलएफ) के स्वयंभू मुखिया जैकसन रोंगहांग ने वहां छिपाए थे. पिछले साल दिसंबर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रोंगहांग की मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए इलाके में तलाश कर रही थी और अंतत: शनिवार दोपहर उसने जखीरा बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्ती के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

जखीरे में प्वाइंट 22 राइफल, प्वाइंट 303 राइफल, एक देसी तमंचा, बहुत सारे हथगोले और डेटोनेटर, मैगजीन तथा अलग-अलग किस्म के विस्फोटक मिले हैं.

(इनपुट – पीटीआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 10:36 AM IST