
Assembly Elections 2018 Result Live Update: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा के शासन का अंत, तेलंगाना में KCR का जादू कायम
पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती के नतीजे आने लगे हैं.

नई दिल्लीः पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती के नतीजे आने लगे हैं. इन चुनावी नतीजों पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. छत्तीसगढ़ की कुल 90, मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की कुल 199 (एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर वोटिंग नहीं हुई थी), तेलंगाना की 119 और मिजोरम की कुल 40 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.
Also Read:
- मतगणना के समय क्या होती है पूरी प्रक्रिया, जानें पर्दे के पीछे से आगे तक का पूरा हाल | Watch Video
- Gujarat Assembly Election VIP Seat Result 2022: जिन सीटों ने पीएम मोदी-अमित शाह को दिलाई एतिहासिक जीत, जानिए Hot Seats का हाल
- All Elections Results Highlights: बंगाल में ममता की 'हैट्रिक', असम में BJP तो केरल में LDF की वापसी- तमिलनाडु में स्टालिन का दबदबा
छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था, जिसमें राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को होगी. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. यह मतगणना 51 जिलों में होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. हर राउंड के परिणाम अलग-अलग घोषित किए जाएंगे. अगले राउंड की गिनती तभी शुरू होगी, जब उससे पहले राउंड के परिणाम घोषित किए जा चुके हों. शाम तक सभी सीटों के परिणाम आने की संभावना है.
राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ था. इन सभी सीटों के लिए आज मतगणना होगी. इसके लिए पूरे राज्य में व्यापक तैयारी की गई है.
तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मत डाले गए थे. आज यानी मंगलवार को मतों की गिनती होगी. इस बार 1,821 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है. स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं. स्ट्रांगरूम में सारे ईवीएम रखे जाते हैं. यहां भी मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी.
मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए आज मतगणना होगी. यहां की सभी सीटों के लिए 28 नवंबर को मत डाले गए थे.
Live Updates
-
Assembly Elections 2018 Result Live Update: रुझानों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार
-
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 116 और राजस्थान में कांग्रेस 103 सीटों पर आगे.
-
Assembly Elections 2018 Result Live Update: रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
-
Chhattisgarh: #Visuals from Bharatiya Janata Party office in Raipur. BJP is leading on 15 seats while Congress is leading on 61 seats, out of the total 90 seats in the state. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/AxmHnhvqHm
— ANI (@ANI) December 11, 2018
-
http://eciresults.nic.in के अनुसार मध्य प्रदेश के रुझानों में भाजपा को 108 और कांग्रेस को 112 सीटों पर बढ़त.
-
चंद्रशेखर राव गजवेल सीट से 50 हजार से अधिक वोटों से जीत चुके हैं.
-
TRS President and Telangana caretaker Chief Minister K Chandrashekhar Rao wins from Gajwel constituency by over 50,000 votes. #TelanganaElections2018 (file pic) pic.twitter.com/UXP5UYOrnd
— ANI (@ANI) December 11, 2018
-
छत्तीसगढ़ में 15 साल पुराने ‘रमन राज’ का अंत.
-
Chhattisgarh: #Visuals from Bharatiya Janata Party office in Raipur. BJP is leading on 15 seats while Congress is leading on 61 seats, out of the total 90 seats in the state. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/AxmHnhvqHm
— ANI (@ANI) December 11, 2018
-
राजस्थान की झालरपाटन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीतीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें