
Assembly Elections 2022: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं और आज सुबह 11 बजे के बाद भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होनेवाली है, जिसमें बड़ा ऐलान हो सकता है.

Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में उथल-पुथल और गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान का दौर जारी है, इस बीच दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee Meeting) की अहम बैठक होगी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022), उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election 2022), पंजाब (Punjab Assembly Election 2022) और गोवा (Goa Assembly Election 2022) के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी.
Also Read:
बता दें कि अब तक बीजेपी की ओर से यूपी चुनाव के लिए 109 उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और इसके साथ ही बाकी बचे यूपी से दो नामों का एलान बीजेपी ने कल कर दिया था. अब इसके बाद आज सुबह 11.30 केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में देखना है कि किसको मिलेगा टिकट और किसका कटेगा पता और बीजेपी सीटों के लिए क्या नया समीकरण लेकर आती है?
आज गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी हो सकता है फाइनल
वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले तीन दिन की मैराथन बैठक के बाद बीजेपी ने यूपी के बाकी चरण के उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है. तीसरे, चौथे, पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम भी तय हो चुके हैं. साथ ही गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी फाइनल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक 160 सीटों के लिए बीजेपी की कोर कमिटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जेपी नड्डा, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बीच लंबी चर्चा हुई.
अब कोर कमिटी की इस फाइनल लिस्ट को केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक में रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक चुनाव समीति चर्चा के बाद इस लिस्ट पर अपनी मुहर लगा देगी. यूपी ही नहीं बीजेपी ने बाकी चार चुनावी राज्यों गोवा, उत्तराखंड, पंजाब के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी कर लिया है. इसके बाद आज बड़ा ऐलान हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें