Top Recommended Stories

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने रैलियों-रोड शो पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ाई, थोड़ी सी राहत भी दी

चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के बीच पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए रैलियों रोड शो पर रोक जारी रखी है.

Updated: January 22, 2022 6:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk

assembly elections 2022
assembly elections 2022

Assembly Elections 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों को चुनावी रैलियों, जनसभाओं और रोड शो की इजाजत नहीं दी गई है, इस पर रोक जारी रहेगी. चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है. वहीं, प्रत्याशियों और चुनाव प्रचार करने वाले नेताओं को कुछ राहत भी दी है. घर-घर चुनाव प्रचार के लिए जाने वालों की संख्या 10 कर दी है. अब तक घर-घर चुनाव प्रचार करने वालों की संख्या पांच ही रखी गई थी. चुनाव आयोग (Election Commission Of India) की आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ हुई बैठक के बाद रोक लगाने के फैसले को आगे बढ़ाया गया. कोरोना की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.

Also Read:

कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही एहतियात

निर्वाचन आयोग चाहता है कि टीकाकरण का आंकड़ा और मजबूत हो. इसीलिए घर घर संपर्क अभियान जैसी चीजों को लेकर छूट बढ़ाने पर भी आज चर्चा हुई और कोरोना पाबंदियां लागू रखने के पीछे की वजह ये बताई जा रही कि टीकाकऱण की रफ्तार में तेजी लाने की जरूरत है.

कोरोना दिशा-निर्देश का करना होगा पालन

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब कोरोना वायरस (CoronaVirus In India)का संक्रमण पूरे देश में फैला हुआ है और इसे लेकर एहतियातन गाइडलाइंस जारी किए गए हैं और लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है.

चुनाव आयोग की बैठक से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग ने कहा है कि इस बीच राजनीतिक दलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो. इसके अलावा बैठक में कोविड नियमों के उल्लंघन मामलों पर भी चर्चा हुई है. चुनाव आयोग ने पहले 15 जनवरी तक रैलियों और बड़ी जनसभाओं के आयोजन पर रोक लगाई थी, जिसे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था और अब ये अवधि और बढ़ा दी गई है.

इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ सभी आयुक्त और उपायुक्त शामिल हुए. इसके अलावा उच्च अधिकारी और पांचों चुनावी राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी इस बैठक में भाग लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 1:06 PM IST

Updated Date: January 22, 2022 6:48 PM IST