
Assembly Elections 2022: कौन मुख्यमंत्री कितना है धनवान? जानिए यूपी-गोवा-उत्तराखंड-पंजाब-मणिपुर के सीएम की कितनी है संपत्ति...
पांच राज्यों में अगला सीएम कौन होगा, ये तो जनता तय करेगी. फिलहाल इन पांचों राज्यों में कौन मुख्यमंत्री कितना है धनवान? जानिए यूपी-गोवा-उत्तराखंड-पंजाब-मणिपुर के वर्तमान सीएम के पास कितनी है संपत्ति...

Assembly Elections 2022: देश के पांच अहम राज्यों में 10 फरवरी से चुनावी समर शुरू हो रहा है जिसका परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा कि इन राज्यों का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. पांचों राज्यों में राजनीति के रणक्षेत्र में योद्धा अपनी किस्मत को आजमाने उतरने वाले हैं और अब जनता की बारी है कि वो किसे चुनती है. यूपी में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. दूससरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होगी और इसी दिन गोवा की सभी 40 और उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान होनेवाला है. 20 फरवरी को पंजाब की 117 सीटों पर वोटिंग होगी, तो वहीं, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होनेवाली है. इन पांचों राज्यों की जनता ने किसे मुख्यमंत्री के रूप में चुना है, ये पता 10 मार्च को चलेगा जिसदिन चुनाव के नतीजे आएंगे. जो वर्तमान मुख्यमंत्री हैं, वो दोबारा वापस आएंगे या नहीं, ये तो भविष्य की बात है, लेकिन उनके पास कितनी संपत्ति है, ये हम आपको बताएंगे….
Also Read:
- Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे
- Yogi Adityanath: अचानक गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा
- High Alert: जोशीमठ ही नहीं, पौड़ी-बागेश्वर-उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग भी हैं खतरे में, जानिए पूरी रिपोर्ट
जानिए पांचों राज्यों के वर्तमान सीएम की संपत्ति
जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन पांचों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें पंजाब के सीएम के पास 9.45 करोड़ की संपत्ति है, यूपी के सीएम योगी के 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इन पांचों राज्यों के मौजूदा सीएम ने नामांकन पत्र भरने के बाद जो अपनी संपत्ति के बारे में हलफनामा दायर कर दिया है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के पूरे ब्यौरे के साथ ये भी बताया है कि पिछले 5 साल में उन्होंने कितना इनकम टैक्स भरा और उनकी कितनी आय थी.
योगी आदित्यनाथ की संपत्ति बढ़ी
पहले बात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की, तो उनकी संपत्ति 5 साल में 60% बढ़ गई है. उनकी संपत्ति 60 लाख रुपये बढ़ी है. उनके पास कुल संपत्ति 1.54 करोड़ रुपये की है. सीएम योगी ने 2020-21 में अपनी आय 13.20 लाख रुपये की बताई थी.
सीएम चन्नी की संपत्ति घटी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति में 5 साल में कमी आई है. उन्होंने 2017 में बताया था कि उनके पास 14.51 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. 2022 में उन्होंने अपने पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. चन्नी ने 2019-20 में 27.64 लाख आय पर टैक्स जमा किया था. उनकी पत्नी डॉ. कमलजीत कौर ने 2020-21 में 26.21 लाख रुपये आय बताई थी. इस तरह से हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति कम हुई है.
सीएम धामी की संपत्ति बढ़ी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की बात करें तो वे पिछले साल जुलाई 2021 में ही राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन पांच साल की बीजेपी सरकार के दौरान धामी की संपत्ति 580 फीसदी बढ़ गई है. जैसा कि उन्होंने बताया है कि 2017 में उनके पास 49.15 लाख रुपये की संपत्ति थी. 2022 में उनके पास 3.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2020-21 में दायर आईटी रिटर्न में उन्होंने अपनी सालाना कमाई 1.90 लाख रुपये और उनकी पत्नी गीता धामी ने 5.19 लाख रुपये बताई थी.
सीएम सामंत की संपत्ति में भी हुई बढ़ोत्तरी
वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सामंत जो मार्च 2019 में मुख्यमंत्री बने थे. 5 साल में प्रमोद सावंत की संपत्ति 215% बढ़ी है. 2017 में उनके पास 2.78 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. 2022 में उनके पास 8.76 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2020-21 के रिटर्न में उन्होंने अपनी आय 6.35 लाख रुपये और उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत ने 12.80 लाख रुपये की आय बताई थी.
मणिपुर के सीएम की संपत्ति में आई कमी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की संपत्ति में बीते 5 साल में थोड़ी कमी आ गई है. साल 2017 में उन्होंने अपनी संपत्ति 1.56 करोड़ रुपये बताई थी. वहीं साल 2022 में उनके पास 1.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि, 2020-21 में उन्होंने जो आईटी रिटर्न भरा है, उसमें अपनी आय 24.23 लाख रुपये बताई थी. वहीं, उनकी पत्नी 5.18 लाख रुपये की आय पर टैक्स भरा था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें