
विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटेगी PM की तस्वीर, CoWIN पोर्टल में किया जाएगा बदलाव
Assembly Polls 2022: देश में जारी कोरोना संकट के बीच यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से चुनाव की तरीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं.

Assembly Polls 2022: देश में जारी कोरोना संकट के बीच यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से चुनाव की तरीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं. इन सबके बीच न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जिन पांच राज्यों में चुनाव होंगे वहां के कोविड सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं होगी. इसले लिए कोविन ऐप में जरूरी बदलाव किये जाएंगे. सूत्रों के हवाले ने समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.
Also Read:
- Howrah-NJP Vande Bharat: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की देखें तस्वीरें.. यहां जानें रूट, किराया और सबकुछ
- आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी पेले की विरासत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल के दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त किया
- Rishabh Pant Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Health Ministry will apply necessary filters on CoWIN platform to exclude picture of prime minister from COVID-19 certificates being given to people in five poll-bound states because of model code of conduct coming into force: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2022
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किये जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा.’
मार्च 2021 में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाये थे.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें