Top Recommended Stories

Attempt To Murder Case Against Rakesh Tikait: राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा, दिल्ली पुलिस ने कई और धाराएं भी लगाईं

ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज दिया गया है.

Published: January 27, 2021 4:31 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Rakesh Tikait on Farmers Protest
Rakesh Tikait

Attempt To Murder Case Against Rakesh Tikait: ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) में हुई हिंसा के मामले में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने धारा 307 में राकेश टिकैत को नामजद किया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राकेश टिकैत पर कई और धाराएं लगाई हैं.

Also Read:

दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत के खिलाफ धारा 307, दंगे की धारा 147, और धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता हैं. वह आंदोलन की अगुवाई करने वाले नेताओं में से एक हैं.

राकेश टिकैत के साथ ही किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवल, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर सिंह उगराहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. ये सभी किसान नेता कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं.

वहीं, इस मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसानों, मजदूरों के खिलाफ ये बड़ी साजिश है. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा था. जिन लोगों ने हिंसा की है, वो हमारे साथ के लोग नहीं हैं.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड़ में हुई हिंसा मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि जल्‍द ही और भी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 4:31 PM IST