Top Recommended Stories

Ayushman Bharat Yojana के कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, अब कम पैसों में मिलेगा बेहतर इलाज

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के कार्डहोल्डर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्र सरकार योजना के कुछ नियमों में बदलाव करने वाली है, जिसके बाद गरीब लोगों को और सस्ते में इलाज मिल सकेगा और अन्य कई तरह की जांचों के लिए जो पैसे जेब से लगाने पड़ते थे अब उससे कार्डहोल्डर्स को राहत मिलने वाली है.

Published: April 25, 2022 8:46 AM IST

By Avinash Rai

Ayushman Bharat Yojana के कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, अब कम पैसों में मिलेगा बेहतर इलाज

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत अब गरीबों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा. इसके लिए सरकार द्वारा आयुष्मान योजना में जांच के बजट को बढ़ाया जा रहा है. इसके तहत अब एमआरआई और पेट स्कैन जैसी महंगी जांच भी मुफ्त में होगी. साल भर में अबतक रेडियोलॉजी लिए 5 हजार रुपये की सीमा तय की गई थी लेकिन अब इलाज के कुल पैकेज में सबी तरह की रेडियोलॉजी जांच के शुल्क को भी जोड़ दिया जाएगा. इस बाबत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा राज्यों को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. हालांकि इसमें एक शर्त यह है कि इलाज के कुल खर्च का 40 फीसदी राज्य सरकार को वहन करना होगा. वहीं 60 फीसदी खर्च का वहन केंद्र सरकार करेगी.

Also Read:

गौरतलब है कि आयुष्मान योजना के तहत मरीज सरकारी व निजी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. इस योजना के तहत अबतक पंजीकृत मरीज सालभर में 5 हजार रुपये तक की रेडियोलॉजी जांच करा पाते थे. इससे अधिक महंगी जांच कराने के लिए लोगों को अपनी जेब से भुगतान करना पड़ा था. ऐसे में बीमारी के हिसाब से रेडियोलॉजी की जांच के शुल्क को भी इसी में जोड़ दिया गया है. स्टेट हेल्थ एजेंसी से संबंधित संगीता सिंह ने बताया कि इस बाबत केंद्र सरकार द्वारा जारी प6 मिला है जिसमें योजना संबंधित संसोधन की बात कही गई है.

केंद्र सरकार आयुष्मान योजना में कर रही बदलाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ कार्डधारक हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं. बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत पहले जांचों के लिए 5 हजार रुपये शुल्क तय था. इस कारण न्यूरो, हृदय संबंधित बीमारी से जूझ रहे लोगों को इलाज में दिक्कत का सामना करना पड़ता और अतिरिक्त पैसे अपनी जेब से देने पड़ते थे. वहीं एमआरआई जांच 3500 से 7000 के बीच और पेट का स्कैन 11 से 15 हजार के बीच होता है. वहीं सीटी स्कैन का खर्च 1500 रुपये आता है, जिससे गरीब लोगों की जेब पर इसका असर पड़ा था. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा अब इस योजना में संशोधन का मन बनाया गया है और हर तरह की जांच को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.