
Beating Retreat Ceremony: विजय चौक पर शानदार शो, पहली बार गूंजी 'ए मेरे वतन के लोगों' की धुन, सेनाओं के बैंड ने बांधा समां
Beating Retreat Ceremony: बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित हो रहा है. विजय चौक पर भव्य शो चल रहा है.

Beating Retreat Ceremony: दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित हो रहा है. भव्य शो चल रहा है. बीटिंग रिट्रीट समारोह को गणतंत्र दिवस समारोह औपचारिक रूप से समाप्त हो जाता है. मिलिट्री बैंड ने बीटिंग रिट्रीट समारोह में समां बाँध दिया. बीटिंग रिट्रीट समारोह में पहली बार ‘ए मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी’ गूंजा. आज़ादी के बाद से अब तक इस समारोह में महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन बजती आ रही थी. इस बार ये परंपरा बदल गई.
Also Read:
- बीटिंग द रिट्रीट समारोह: रिमझिम बारिश और ठंड के बीच शास्त्रीय संगीत की 29 धुनों ने मन मोहा, 3,500 स्वदेशी ड्रोन का लाइट शो
- VIDEO: वाघा बॉर्डर बीटिंग रिट्रीट देखने पहुंचे अनुपम खेर, फैंस से की बड़ी अपील, जानें पूरी बात
- अब Weekend में भी नियमित समय पर चलेगी Delhi Metro, बीटिंग रिट्रीट को लेकर आज किए गए हैं ये बदलाव
बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. इस बार कार्यक्रम में 10 मिनट का ड्रोन शो रखा गया. भारत की तीनों सेनाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड की अलग-अलग धुन बजाई जा रही है. इसने सभी का दिल जीत लिया. बीटिंग रिट्रीट समारोह में भारत के इतिहास को बेहतरीन अंदाज़ में बताया जा रहा है.
#WATCH | Military bands play ‘Aey Mere Watan ke Logo’ as part of the Beating the Retreat ceremony being held at Vijay Chowk, Delhi pic.twitter.com/MvA32kzbSK
— ANI (@ANI) January 29, 2022
बता दें कि भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है-बीटिंग रिट्रीट. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं. हर साल गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी की शाम को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ (Beating The Retreat) कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दिल्ली स्थित रायसीना रोड पर राष्ट्रपति भवन के सामने इसका प्रदर्शन किया जाता है. गणतंत्र दिवस समारोह की तरह यह कार्यक्रम भी देखने लायक होता है. इसके लिए राष्ट्रपति भवन, विजय चौक, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक बेहद सुंदर रोशनी के साथ सजाया जाता है.
#WATCH live: Beating Retreat ceremony being held at Vijay Chowk, Delhi https://t.co/e2dtBDvwhk
— ANI (@ANI) January 29, 2022
क्या है बीटिंग रिट्रीट?
‘बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’ सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक है. जब लड़ाई के दौरान सेनाएं सूर्यास्त होने पर हथियार रखकर अपने कैंप में जाती थीं, तब एक संगीतमय समारोह होता था, इसे बीटिंग रिट्रीट कहा जाता है.
Delhi: 1000 Made in India drones make different formations as part of the Beating Retreat ceremony at Vijay Chowk pic.twitter.com/4a30cu0qQu
— ANI (@ANI) January 29, 2022
भारत में बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी. तब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने इस सेरेमनी को सेनाओं के बैंड्स के डिस्प्ले के साथ पूरा किया था. समारोह में राष्ट्रपति बतौर चीफ गेस्ट शामिल होते हैं. विजय चौक पर राष्ट्रपति के आते ही उन्हें नेशनल सैल्यूट दिया जाता है और इसी दौरान राष्ट्रगान जन गण मन होता है. इसके साथ ही तिरंगा फहराया जाता है. थल सेना, वायु सेना और नौसेना, तीनों के बैंड मिलकर पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें