
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
गुवाहाटी,मुंबई: महाराष्ट्र के शिवसेना के बागी विधायक के बर्थ डे का सेलिब्रेशन का यह वीडियो आज रविवार को सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में महाराष्ट्र के भंडारा विधायक नरेंद्र भोंडेकर का जन्मदिन में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की मौजूदगी में मनाया गया.
बता दें कि महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने का नोटिस दिया जा चुका है. मुंबई में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा, महाराष्ट्र में जो राजनीतिक परिस्थिति बनी हुई है. वो अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, कानूनी लड़ाई भी शुरू हो गई है. पार्टी के कई विधायक असम में रह रहे हैं, उनके खिलाफ हमने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. लगभग 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन ममहाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य की बगावत के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बीच पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के वफादरों ने मुंबई में रविवार को बाइक रैली निकाली, जबकि पुणे में असंतुष्टों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
#WATCH | Maharashtra’s Bhandara MLA Narendra Bhondekar’s birthday celebrated at the Radisson Blu Hotel in Guwahati in the presence of rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde and other MLAs#MaharashtraPoliticalcrisis pic.twitter.com/rVq4GTkpGW
— ANI (@ANI) June 26, 2022
शिवसेना की पुणे इकाई के प्रमुख गजानन ठारकुडे के नेतृत्व में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बालगंधर्व सभागार और कोथुरूड में ‘जूते मारो’ प्रदर्शन किया और बागियों के खिलाफ नारेबाज़ी की.पार्टी कार्यकर्ता शिंदे की तस्वीर को जूते से मारते हुए दिखे. ठारकुडे ने कहा, ये विरोध प्रदर्शन यह संदेश देने के लिए हैं कि शिवसैनिक गद्दारों को माफ नहीं करेंगे. रैली को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है. इस बीच, भायखला सीट से विधायक यामिनी जाधव का नाम लिखे एक साइनबोर्ड पर स्याही पोत दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड भायखला पुल के नीचे स्थित है. जाधव बागी विधायकों में शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने रविवार को शिवसेना के कम से कम 15 बागी विधायकों को सीआरपीएफ जवानों से लैस ‘वाई प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया. अधिकारियों ने बताया जिन विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उनमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे और 10 अन्य विधायक शामिल हैं. महाराष्ट्र में रहने वाले इन विधायकों के परिवारों को भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी, क्योंकि सुरक्षा घेरे के अंतर्गत गृह सुरक्षा दल भी शामिल हैं.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय से की गई एक सिफारिश के बाद विधायकों को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान करने की मंजूरी दी गई है. सिफारिश में कहा गया था कि बागी विधायकों और उनके परिजनों को महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य के कारण संभावित खतरों का सामना करना पड़ सकता है. विधायकों के महाराष्ट्र लौटने के बाद प्रत्येक पाली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लगभग चार से पांच कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे.
शिवसेना के कई विधायकों ने पार्टी से विद्रोह करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाला हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार इस समय सियासी संकट से गुजर रही है. महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को ‘समन’ जारी कर उन शिकायतों पर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब दाखिल करने को कहा था, जिनमें इन विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की मांग की गई थी. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उद्धव ठाकरे को बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें