Top Recommended Stories

live

देश के कई राज्यों में दिखा BHARAT BANDH का असर, बंगाल में सड़कों पर उतरे लोग, केरल में पसरा सन्नाटा

भारत बंद (Bharat Bandh) की वजह से बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector Hartal) में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है. दरअसल बैंक यूनियनों ने भी भारत बंद (Bharat Bandh Today) को समर्थन देने की घोषणा की है.

Updated: March 28, 2022 12:02 PM IST

By Avinash Rai

देश के कई राज्यों में दिखा BHARAT BANDH का असर, बंगाल में सड़कों पर उतरे लोग, केरल में पसरा सन्नाटा

Bharat Bandh 2022: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों (Trade Unions Strike) ने सोमवार और मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद (Bharat Bandh) की वजह से बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector Hartal) में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है. दरअसल बैंक यूनियनों ने भी भारत बंद (Bharat Bandh Today) को समर्थन देने की घोषणा की है. बैंक यूनियन भारत बंद के दौरान सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 28 और 29 मार्च (Bharat Bandh on March 28-29) को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने फेसबुक पर भी कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र भी हड़ताल में शामिल होगा.

Also Read:

Live Updates

  • 12:01 PM IST

    विशाखापट्टनम में दिखा असर

    सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण संबंधी केन्द्र के कदम के खिलाफ श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में विशाखापट्टनम में सोमवार को सैकड़ों श्रमिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशाखापट्टनम स्टील संयंत्र (वीएसपी) आंदोलन का केन्द्र रहा. संयुक्त कार्रवाई समिति के तत्वावधान में श्रमिकों ने वीएसपी के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और इस्पात संयंत्र के रणनीतिक विनिवेश के केन्द्र के प्रयास के खिलाफ नारेबाजी की.

  • 8:44 AM IST

    पश्चिम बंगाल: ट्रेड यूनियनों ने सरकारी नीतियों के विरोध में आज और कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया, कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लेफ्ट फ्रंट के कार्यकर्ता जुट गए हैं जो सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

  • 8:34 AM IST

    केरल में भी सड़कों पर दिख रहा है सन्नाटा

  • 8:30 AM IST

    कोलकाता में दिखा बंद का असर

  • 8:23 AM IST

    पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन नहीं किया है. बंगाल सरकार ने भारत बंद का विरोध करते हुए कहा है कि सभी लोग अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें.
  • 7:52 AM IST
    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बयान में कहा कि बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि विभिन्न कर्मचारी संघों ने 28-29 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है. NDTV की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा और बीमा जैसे कई अन्य क्षेत्रों के श्रमिकों के हड़ताल में भाग लेने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि रेलवे और रक्षा क्षेत्र की यूनियनें देश भर में सैकड़ों स्थानों पर हड़ताल के समर्थन में सामूहिक लामबंदी करेंगी.
  • 7:51 AM IST
    असम में सोमवार के से बसों और टैक्सियों सहित सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन को सड़कों से दूर रखने के लिए 48 घंटे का चक्का जाम किया गया है. राज्य सरकार द्वारा वाणिज्यिक मोटर वाहन श्रमिकों और मालिकों पर लगाए गए “जुर्माना और करों” के रूप में कथित उत्पीड़न के विरोध में असम में मोटर श्रमिक संघों के एक संयुक्त रूप द्वारा चक्का बंद का आह्वान किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.