
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Bharat Bandh 2022: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में ट्रेड यूनियनों (Trade Unions Strike) ने सोमवार और मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद (Bharat Bandh) की वजह से बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector Hartal) में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है. दरअसल बैंक यूनियनों ने भी भारत बंद (Bharat Bandh Today) को समर्थन देने की घोषणा की है. बैंक यूनियन भारत बंद के दौरान सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 28 और 29 मार्च (Bharat Bandh on March 28-29) को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने फेसबुक पर भी कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र भी हड़ताल में शामिल होगा.
विशाखापट्टनम में दिखा असर
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण संबंधी केन्द्र के कदम के खिलाफ श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में विशाखापट्टनम में सोमवार को सैकड़ों श्रमिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशाखापट्टनम स्टील संयंत्र (वीएसपी) आंदोलन का केन्द्र रहा. संयुक्त कार्रवाई समिति के तत्वावधान में श्रमिकों ने वीएसपी के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और इस्पात संयंत्र के रणनीतिक विनिवेश के केन्द्र के प्रयास के खिलाफ नारेबाजी की.
पश्चिम बंगाल: ट्रेड यूनियनों ने सरकारी नीतियों के विरोध में आज और कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया, कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लेफ्ट फ्रंट के कार्यकर्ता जुट गए हैं जो सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
West Bengal | Members from the Left Front gather in huge numbers & block railway tracks at Jadavpur Railway Station in Kolkata, in view of the 2-day nationwide strike called by different trade unions. pic.twitter.com/WnWUTJHKNo
— ANI (@ANI) March 28, 2022
केरल में भी सड़कों पर दिख रहा है सन्नाटा
Kerala | To protest against government policies, different trade unions have called for a nationwide strike/bandh today & tomorrow, March 28 & 29. Only emergency services are excluded from the strike.
Visuals from Thiruvananthapuram pic.twitter.com/wC3AbQ8Ied
— ANI (@ANI) March 28, 2022
कोलकाता में दिखा बंद का असर
West Bengal | A 48 hours nationwide strike/bandh called by different trade unions to protest against govt policies to be observed today & tomorrow, March 28 & 29.
Visuals from Jadavpur, Kolkata pic.twitter.com/KIXENBe73Z
— ANI (@ANI) March 28, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें