Top Recommended Stories

Bharat Bandh: बेंगलुरु में ड्यूटी के दौरान बाल-बाल बचे DCP धर्मेंद्र मीणा, पैर पर चढ़ी प्रदर्शनकारी की SUV

Bharat Bandh: बेंगलुरु में भारत बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात बेंगलुरु नॉर्थ के DCP धर्मेंद्र मीणा बाल-बाल बच गए.

Published: September 27, 2021 3:04 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Bharat Bandh: बेंगलुरु में ड्यूटी के दौरान बाल-बाल बचे DCP धर्मेंद्र मीणा, पैर पर चढ़ी प्रदर्शनकारी की SUV
बेंगलुरु में भारत बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात DSP के पैर पर चढ़ी SUV.

Bharat Bandh: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का भारत बंद जारी है. भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान देश के कई हिस्सों से जाम की खबरें भी आ रही हैं. भारत बंद की वजह से कई ट्रेनें भी रद्द हुई हैं. इन सबके बीच बेंगलुरु में भारत बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात बेंगलुरु नॉर्थ के DCP धर्मेंद्र मीणा बाल-बाल बच गए. दरअसल, बंदोबस्त के दौरान एक SUV उनके पांव पर चढ़ गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इस घटना से अचंभे में हैं. फिलहाल धर्मेंद्र मीणा ठीक हैं और उनकी चोट गंभीर नहीं है.

Also Read:

गाड़ी चला रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शख्स का नाम हरीश गौड़ा है जो प्रो. कन्नड़ा संगठन का सदस्य बताया जा रहा है. बता दें कि बंद के समर्थन में इस संगठन के कार्यकर्ता भी हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें कि किसानों के भारत बंद को कई पार्टियों को समर्थन मिला है. इनमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राष्ट्रीय जनता दल, स्वराज इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जनता दल (सेक्युलर), बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, शिअद-संयुक्त, युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिला है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 27, 2021 3:04 PM IST