Top Recommended Stories

Corona Vaccine की बड़ी खबर: यूपी के इन दो शहरों में जल्द शुरू होगा ‘Covaxin’ का थर्ड फेज ट्रायल

Corona Vaccine से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है. उत्तरप्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति दी है. लखनऊ और गोरखपुर में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू होगा.

Updated: September 24, 2020 10:13 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Corona Vaccine की बड़ी खबर: यूपी के इन दो शहरों में जल्द शुरू होगा ‘Covaxin’ का थर्ड फेज ट्रायल
covaxin third phase trial

Corana Virus Covaxin: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से भारत बायोटेक लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा कोरोना वायरस ‘Covaxin’ के तीसरे चरण का ट्रायल उत्तरप्रदेश के दो जिलों लखनऊ और गोरखपुर में किया जाएगा. COVAXIN के तीसरे चरण का ट्रायल जल्द ही शुरू हो रहा है. इससे अब कोरोना वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो सकेगी.

Also Read:

उत्तरप्रदेश के मुख्य अपर सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के निदेशक वी कृष्ण मोहन को एक पत्र लिखा है. इस तरह से पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के दो शहरों में COVID-19 वैक्सीन का परीक्षण करने की अनुमति दी है.

सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने राज्य सरकार की तरफ से अपने पत्र में लिखा है कि  “उत्तर प्रदेश में COVAXIN के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए र्राज्य सरकार ने अनुमति देने का निर्णय लिया है. वैक्सीन का प्रभाव और इसके ट्रायल के बाद सुरक्षा के नैदानिक परीक्षण की अनुमति भारत बायोटेक को दी जाती है कि वो लखनऊ और गोरखपुर में इसके तीसरे चरण का ट्रायल करे.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि , ” कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मिलने के बाद कंपनी को सुरक्षा और अन्य प्रोटोकॉल के लिए भारत सरकार के नैदानिक परीक्षणों के संचालन के लिए दिए गए गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉक्टर आर के धीमान को नोडल व्यक्ति बनाया गया है, जबकि गोरखपुर के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर गणेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 24, 2020 10:00 AM IST

Updated Date: September 24, 2020 10:13 AM IST