Top Recommended Stories

तमिलनाडु: रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 11 लोगों की झुलसकर मौत, दर्जनों घायल

तमिलनाडु के तंजावुर में आज सुबह धार्मिक उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया. भगवान का रथ खींचने को लगी होड़ में रथ हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और इस उत्सव के दौरान करंट लगने से दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई, दर्जनों लोग घायल हैं.

Updated: April 27, 2022 11:07 AM IST

By Kajal Kumari

तमिलनाडु: रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 11 लोगों की झुलसकर मौत, 15 घायल
tamilnadu accident news

Tamilnadu Accident: तमिलनाडु के तंजावुर के कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया.  हाई वोल्टेज तार से करंट लग जाने के कारण दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read:

पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख, मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तंजावुर में एक दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. पीएम ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से देने की भी घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक तंजावुर के एक मंदिर में बुधवार की सुबह 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालु आ रहे थे. काफी भीडभाड़ थी कि बीच में ये बड़ी दुर्घटना हो गई. टीवी पर प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि करंट से रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तंजावुर जिले के कालीमेडु गांव में रथ दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री आज सुबह 11:30 बजे दुर्घटनास्थल पहुंचे और फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.

तिरुचिरापल्ली मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, वी बालकृष्णन ने बताया कि तंजावुर जिले में एक मंदिर की कार (रथ उत्सव की) एक लाइव वायर के संपर्क में आने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बुधवार की सुबह शहर की सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा निकाली गई. जहां सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी एकाएक बिजली का एक हाई टेंशन तार की चपेट में रथ आ गया जिसकी वजह से पूरे रथ में करंट दौड़ गया. इससे मौके पर ही 2 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.