Top Recommended Stories

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- NRC से डरने की ज़रूरत नहीं, हम इसे नहीं होने देंगे लागू, क्योंकि...  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून से डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Published: February 5, 2020 1:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- NRC से डरने की ज़रूरत नहीं, हम इसे नहीं होने देंगे लागू, क्योंकि...  

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) से डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन साथ ही कहा कि उनकी सरकार प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लागू नहीं होने देगी क्योंकि इसका ‘‘असर सभी धर्मों पर’’ पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने तीसरे साक्षात्कार में कहा कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी शरणार्थियों को देश से बाहर निकालना शिवसेना (Shivsena) की पुरानी मांग रही है.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय नागरिक पंजी (National Register of Citizenship) का असर हिंदुओं पर भी पड़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि भारत को पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों की संख्या जानने का अधिकार है, जिन्होंने अपने देशों में सताए जाने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया. उन्होंने सामना के कार्यकारी संपादक और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब वे यहां आते हैं तो क्या उन्हें ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (Pradhanmantri Awas Yojna) के तहत मकान मिलेंगे? उनके बच्चों के रोजगार और शिक्षा का क्या? ये सभी मुद्दे महत्वपूर्ण है और हमें जानने का अधिकार है.’’

You may like to read

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने की ये अहम घोषणा

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे यह जानना चाहिए कि इन लोगों को मेरे राज्य में कहां पुन: स्थापित करेंगे. हमारे खुद के लोगों के पास रहने की पर्याप्त जगह नहीं है. क्या ये लोग दिल्ली, बेंगलुरु या कश्मीर जाएंगे क्योंकि अनुच्छेद 370 (Article 370) हट गया है?’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कई कश्मीरी पंडित परिवार अपने ही देश में शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं. सीएए नागरिकों को देश से बाहर करने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि एनआरसी से हिंदुओं और मुसलमानों पर असर पड़ेगा तथा राज्य सरकार इसे लागू नहीं होने देगी.’’ अपने चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा हमला करते हुए शिवसेना अध्यक्ष (Shivsena Adhyaksh) ने कहा कि एनआरसी वास्तविकता नहीं है और इसके समर्थन या इसके खिलाफ ‘‘मोर्चे’’ की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी की आलोचक इस नृत्यांगना को चीफ गेस्ट के रूप में भेजा बुलावा, संस्थान ने टाल दिया समारोह

गौरतलब है कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) नौ फरवरी को मुंबई में सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में रैली करेंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर एनआरसी लागू की जाती है तो जो इसका समर्थन कर रहे हैं उन पर भी इसका असर पड़ेगा.’’ उन्होंने पाकिस्तानी मूल के संगीतकार अदनान सामी (Adnan Sami) को पद्मश्री पुरस्कार देने के केंद्र के फैसले पर भी निशाना साधा. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘एक प्रवासी केवल प्रवासी होता है. आप उन्हें पद्मश्री से सम्मानित नहीं कर सकते. अवैध शरणार्थियों को बाहर करना (दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो) बालासाहेब ठाकरे का रुख था.’’

‘लव जिहाद’ जैसा मामला नहीं आया सामने, किसी को कोई भी धर्म चुनने की आज़ादी: केंद्र सरकार का लिखित में जवाब

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.