Top Recommended Stories

बिहार चुनाव : स्टार प्रचारक ले रहे संतुलित शाकाहारी भोजन

नीतीश कुमार जरूर कभी-कभी गरम पकौड़े के साथ चाय ले लेते हैं।

Published: October 9, 2015 12:58 PM IST

By Indo-Asian News Service

bihar assembly election 2015 | nitish kumar | JD | Amit Shah | बिहार चुनाव : स्टार प्रचारक ले रहे संतुलित शाकाहारी भोजन

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपने पूरे शबाब पर हैं और मैदान में मौजूद सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनाव अभियान में जी जान से जुटे हुए हैं। एक दिन में पांच-पांच रैलियों को संबोधित करने वाले ये स्टार प्रचारक ताजगी-स्फूर्ति और ऊर्जा बनाए रखने के लिए हल्के, संतुलित शाकाहारी भोजन और पेय पदार्थो का ही सेवन कर रहे हैं।

You may like to read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह हल्का नाश्ता कर चुनाव प्रचार अभियान के लिए निकल पड़ते हैं और उनके गठबंधन दल के नेता लालू प्रसाद भी लगभग ऐसा ही कर रहे हैं।

नीतीश के नजदीकी जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता ने आईएएनएस को बताया, “साहब सुबह नाश्ते में चूड़ा-दही ले रहे हैं और सत्तू का शर्बत भी उन्हें पसंद है। कभी-कभार वह नींबू शर्बत भी ले लेते हैं।”

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू के नजदीकी कर्मचारियों के मुताबिक, लालू पारंपरिक शाकाहारी भोजन, सत्तू का शर्बत, गन्ने का रस और छाछ ले रहे हैं। प्रचार अभियान के दौरान वह अधिक से अधिक पानी भी पी रहे हैं।

जद (यू) के नेता नवल शर्मा ने कहा, “नीतीश कुमार प्रतिदिन पांच से छह रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और हर अगले दिन फिर से पांच-छह जनसभाओं को संबोधित करने के लिए तैयार रहते हैं।”

राजद के नेता चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि लालू का 2014 में दिल का बड़ा ऑपरेशन हुआ था, इसके बावजूद वह पूर्व की तरह ही जोश-खरोश से भरे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “लालू प्रतिदिन छह से सात जनसभाएं कर रहे हैं।”

जद (यू), राजद और कांग्रेस के महागठबंधन के दोनों स्टार प्रचारक नीतीश और लालू प्रचार अभियान के दौरान कभी होटलों या रेस्तरां का खाना नहीं खाते। यह भी पढ़े – बिहार : नीतीश कुमार के ट्वीट से राजनीति गर्म

चंदेश्वर ने बताया, “लालू के टिफिन में रोटी, सब्जी, दाल, साग, लिट्टी और फल होते हैं।”

नीतीश कुमार जरूर कभी-कभी गरम पकौड़े के साथ चाय ले लेते हैं।

लालू दिल का ऑपरेशन होने के बाद से मांसाहार से परहेज कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पिछले एक सप्ताह से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और वह इस दौरान अपने नाश्ते में इडली, गाजर, फल और जूस वगैरह ले रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी छाछ और लस्सी लेना पसंद करते हैं। पार्टी नेता संजय मयूख कहते हैं, “सुशील स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक रहते हैं और वह पूरी तरह शाकाहारी हैं।”

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जद (यू) से अलग होकर हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) गठित करने वाले जीतन राम मांझी चुनाव प्रचार के दौरान पूरी तरह शाकाहारी हो गए हैं।

पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने आईएएनएस को बताया, “मांझी सामान्य शाकाहारी भोजन जैसे हरी सब्जियां, दो चपाती, दाल और दही ले रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी राम विलास पासवान शाकाहार के साथ-साथ हल्के मांसाहार भोजन भी ले रहे हैं।

लोजपा के एक नेता ने बताया, “पासवान रोज मछली के साथ हरी सब्जी और ताजा फल लेना पसंद करते हैं।”

उल्लेखनीय बात यह है कि नीतीश, लालू, सुशील और पासवान सभी सुबह के समय हल्का योग जरूर करते हैं।

नीतीश सुबह छह बजे जग जाते हैं और आधी रात के करीब ही सो पाते हैं। दिन भर लंबी, थकाऊ रैलियां करने के बावजूद नीतीश शाम में पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें करते हैं और चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा करते हैं, प्रत्येक विधानसभा में चल रही गतिविधियों का जायजा लेते हैं और जमीनी प्रतिक्रिया भी देखते हैं। यह भी पढ़े – बिहार चुनाव में ‘जंगलराज’ और ‘विकास राज’ की लड़ाई :नरेन्द्र मोदी

बिहार की 243 सीटों वाले विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है तथा मतगणना आठ नवंबर को होगी।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.