Top Recommended Stories

20 हजार करोड़ रुपए का बिटकॉइन घोटाला केस: कोर्ट ने कहा- आरोपी अपने क्रिप्टो वॉलेट का यूजरनेम-पासवर्ड सौंपे

ये पूरा मामला करीब 20 हजार करोड़ रुपये के 80,000 बिटकॉइन से जुड़ा है. अजय भारद्वाज के भाई अमित भारद्वाज ने मल्टी लेवल मार्केटिंग आइडिया के साथ गेन बिटकॉइन की शुरूआत की थी.

Updated: March 28, 2022 9:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

20 हजार करोड़ रुपए का बिटकॉइन घोटाला केस: कोर्ट ने कहा- आरोपी अपने क्रिप्टो वॉलेट का यूजरनेम-पासवर्ड सौंपे
Cryptocurrency

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गेन बिटकॉइन घोटाले के आरोपी अजय भारद्वाज (Ajay Bhardwaj) की याचिका पर सुनवाई करते हुये उसे आदेश दिया कि वह अपने क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet) का यूजरनेम और पासवर्ड जांच एजेंसी ईडी के साथ साझा करे. बता दें कि ये पूरा मामला करीब 20 हजार करोड़ रुपये के 80,000 बिटकॉइन से जुड़ा है. अजय भारद्वाज के भाई अमित भारद्वाज ने मल्टी लेवल मार्केटिंग आइडिया के साथ गेन बिटकॉइन की शुरूआत की थी. अमित भारद्वाज ने लोगों को झांसा दिया कि वे बिटकॉइन के रूप में जितना निवेश करेंगे, उन्हें प्रति माह दस प्रतिशत की दर से 18 माह तक उस पर रिटर्न दिया जायेगा. अमित भारद्वाज ने यह रिटर्न बिटकॉइन में ही देने का वादा किया था.

Also Read:

निवेशकों को जब रिटर्न नहीं मिलने लगा तो वे इस मामले को सोशल मीडिया आदि पर उठाने लगे. अमित भारद्वाज ने तब उन्हें एमकैप के रूप में रिटर्न देने की बात की लेकिन यह क्रिप्टोकरेंसी किसी काम की नहीं थी. यह क्रिप्टोकरेंसी कहीं सूचीबद्ध नहीं थी. यह भारद्वाज बंधुओं के अपने एक्सचेंज एमकैप एक्सचेंज और सी-सेक्स पर सूचीबद्ध था. यह एक्सचेंज एमकैप को बिटकॉइन में बदलने का अवसर भी नहीं दे रहा था. अमित भारद्वाज की मौत इस साल जनवरी में हो गयी.

ईडी की ओर से मामले की पैरवी कर रही अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्य कांत की खंडपीठ को कहा कि यह मामला क्रिप्टोकरेंसी की वैधानिकता से नहीं जुड़ा है बल्कि यह पोंजी स्कीम है. गत 25 फरवरी को मामले की सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने मौखिक रूप से भाटी से कहा था कि वह क्रिप्टोकरेंसी की वैधानिकता पर रुख स्पष्ट करें.

भाटी ने साथ ही याचिकाकर्ता को गिरफ्तार करने में दिये गये अंतरिम बचाव का भी विरोध किया. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि वह घोटाले के आरोपी को यूजरनेम और पासवर्ड साझा करने का निर्देश दे. इस पर खंडपीठ ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता अंतरिम बचाव को जारी रखना चाहता है तो वह क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट का यूजरनेम और पासवर्ड ईडी के साथ साझा करे. खंडपीठ ने साथ ही ऐश्वर्या भाटी को कहा कि वह इस मामले की स्थिति रिपोर्ट अगली पेशी में पेश करें. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता के भाई की मौत हो गयी है और ऐसे में उसी के पास यूजरनेम और पासवर्ड है, जिसे जांच अधिकारियों को बताया जाना जरूरी है. याचिकाकर्ता के वकील ने खंडपीठ को बताया कि पुणे पुलिस ने पूरी जब्ती की थी इसी वजह से सभी सामग्री उसी के पास है. खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर जमानत रद्द करने के आवेदन का जवाब दे और ईडी की जांच में सहयोग करे.

ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को कहा है कि अजय भारद्वाज का बयान विरोधाभासी है और वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह जांच को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहा है और महत्वपूर्ण जानकारियां छुपा रहा है. ईडी ने इन्हीं कारणों का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की है. ईडी का कहना है कि जांच को आगे बढ़ाने के लिये जरूरी जानकारियां याचिकाकर्ता के पास हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें