Top Recommended Stories

राहुल गांधी के आरोपों पर हमलावर हुई BJP, जानें क्या बोले रविशंकर प्रसाद...

BJP नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाएं हैं.

Updated: February 7, 2023 7:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार.
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने ‘रोजगार’ ‘महंगाई’ और अडानी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. राहुल के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेबुनियाद और शर्मनाक आरोप लगाएं हैं.

Also Read:

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद ‘बड़े घोटालों’ में शामिल रही है, जिससे देश की छवि ‘धूमिल’ हुई है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने कारोबारी गौतम अडानी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में भारी वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा. उन्होंने अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

प्रसाद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया.’ प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है. प्रसाद ने कहा, ‘भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है.’

(इनपुट: भाषा से भी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 7:27 PM IST

Updated Date: February 7, 2023 7:28 PM IST