Top Recommended Stories

live

Manipur Opinion Poll: मणिपुर में BJP फिर बना सकती है सरकार, 33-37 सीटों का अनुमान; जानें किसे कितनी सीटें

Manipur Opinion Poll: ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को 33-37, कांग्रेस को 13-17, एनपीएफ को 4-6, एनपीपी को 2-4 और अन्य को -2 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Updated: January 28, 2022 7:23 PM IST

By Parinay Kumar

Manipur Opinion Poll
Manipur Opinion Poll

Manipur Opinion Poll 2022 Zee News: मणिपुर में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव (Manipur Opinion Polls 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल (Opinion poll 2022) किया. ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 33-37, कांग्रेस (Congress) को 13-17, एनपीएफ (NPF) को 4-6, एनपीपी (NPP) को 2-4 और अन्य (Others) को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. साल 2017 में मणिपुर में BJP को 21 सीटें और कांग्रेस के खाते में 28 सीटें आई थीं. वहीं, अन्य के हिस्से में 11 सीट आई थीं.

Also Read:

बीजेपी के वोट प्रतिशत में इजाफा!

ओपिनियन पोल के मुताबिक मणिपुर  (Manipur Opinion Poll 2022) में बीजेपी के वोट शेयर में 5 फीसदी का इजाफा होता दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस को 5 फीसदी सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 41%, कांग्रेस (Congress) को 30%, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 8%, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 5% और अन्य को 16% वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.

मालूम हो कि 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 36%, कांग्रेस को 35 % और अन्य के खाते में 29% वोट आए थे.

एन वीरेन सिंह सीएम पद पर पहली पसंद

ओपिनियन पोल (Manipur Election 2022 Opinion Poll Result) के दौरान लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री की पसंद के बारे में भी पूछा गया. मुख्यमंत्री पद पर लोगों से पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह सबसे लोकप्रिय रहे. मणिपुर के 33% लोग एन बीरेन सिंह को एक बार फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, ओकरम इबोबी सिंह (CONG) को 19%, एन लोकेन सिंह को 12 %, वाई जॉयकुमार सिंह ( NPP) को 8% और अन्य को 28% लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

मालूम हो कि मणिपुर में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है. मणिपुर में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) मुख्य पार्टी है. यहां सरकार के गठन में कई क्षेत्रीय दल भी अहम भूमिका निभाते हैं. मालूम हो कि मणिपुर में 27 और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Live Updates

  • 6:54 PM IST
    मुख्यमंत्री पद पर लोगों से पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह सबसे लोकप्रिय रहे. मणिपुर के 33% लोग एन बीरेन सिंह को एक बार फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, ओकरम इबोबी सिंह (CONG) को 19%, एन लोकेन सिंह को 12 %, वाई जॉयकुमार सिंह ( NPP) को 8% और अन्य को 28% लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
  • 6:52 PM IST

    ओपिनियन पोल में मणिपुर में CM पद की पसंद

    एन बीरेन सिंह (BJP) 33%
    ओकरम इबोबी सिंह (CONG) 19%
    एन लोकेन सिंह- 12 %
    वाई जॉयकुमार सिंह ( NPP) 8%
    अन्य 28%
  • 6:47 PM IST
    ओपिनियन पोल में किसे कितनी सीटें

    BJP 33-37
    CONG 13-17
    NPF 4-6
    NPP 2-4
    OTH 0-2
  • 6:42 PM IST


    मणिपुर में बीजेपी को 5 फीसदी वोट का फायदा होता दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस को 5 फीसदी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
  • 6:41 PM IST

    ओपिनियन पोल में मणिपुर में किसे कितना वोट प्रतिशत

    BJP 41%
    CONG 30%
    NPF 8%
    NPP 5%
    OTH 16%
  • 6:40 PM IST

    मणिपुर में बीजेपी का वोट शेयर में इजाफा होने की उम्मीद.

  • 6:40 PM IST

    मणिपुर में 2017 में क्या था सीटों का गणित

    BJP-35

    कांग्रेस-35
  • 6:39 PM IST

    मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरणों में होना है चुनाव

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.