
MLA की बेटी की दलित प्रेमी से शादी पर घमासान, BJP नेता बोले- अब बेटियों को कोख में मारने लगेंगे लोग
प्यार पर घमासान: बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा द्वारा अपने दलित प्रेमी अजितेश से शादी करने के मामले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

नई दिल्ली: बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा द्वारा अपने दलित प्रेमी अजितेश से शादी करने के मामले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने इस शादी को कन्या भ्रूण हत्या से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बेटियां ऐसा करती रहीं तो कन्या भ्रूण हत्या के मामले बढ़ेंगे. उनका कहना है कि अगर लड़कियां ऐसा करेंगी तो उन्हें लोग भ्रूण में ही मार देंगे.
Also Read:
- 'चार साल का प्यार है, शादी करके जाउंगी': प्रेमी के घर के बाहर 60 घंटे से धरने पर बैठी लड़की की ज़िद, पुलिस से बोली...
- Bihar News: पति-पत्नी और वो की ऐसी प्रेम कहानी, जिसे सुनकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे, जानिए
- अंतरधार्मिक जोड़ों को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत, एमपी सरकार आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी
मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी तथा महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो हमे अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा
नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) July 14, 2019
गोपाल भार्गव ने इसे लेकर कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी तथा महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो हमें अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा. नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा.’
भाजपा विधायक की बेटी की दलित लड़के से शादी वैध, हाईकोर्ट ने सुरक्षा देने को कहा
बता दें कि बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने दलित प्रेमी अजितेश से शादी कर ली. इसके बाद उन्हें धमकी मिली. साक्षी ने अपने पति के साथ मीडिया के सामने आकर आपबीती का खुलासा किया. इसके बाद इस मामले को लेकर बवाल मच गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें