Top Recommended Stories

BJP Leader Video Viral: Banshidhar Bhagat का अमर्यादित बयान, विपक्ष की नेता को कहा-अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों...

BJP Leader Video Viral: उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष Banshidhar Bhagat ने अमर्यादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने विपक्ष की नेता और कांग्रेस की महिला विधायक इंदिरा हृदयेश के लिए अपशब्द कहा है. ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Updated: January 6, 2021 11:09 AM IST

By Kajal Kumari

BJP Leader Video Viral: Banshidhar Bhagat का अमर्यादित बयान, विपक्ष की नेता को कहा-अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों...
bansidhar bhagat

BJP Leader Video Viral: उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस की महिला नेता को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बंशीधर भगत के बयान का वीडियो जिसमें वह भाषण के दौरान कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं, वह वायरल हो रहा है. उत्तराखंड के भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष को ‘बुढ़िया’ कहकर संबोधित किया है. हालांकि, इस बयान पर सियासी बवाल की संभावना को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने माफी मांगी है.

Also Read:

समाचार एजेंसी एएनआई ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कहते नजर आ रहे हैं, ‘हमारी नेता विपक्ष कह रही है कि बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं, अरे बुढ़िया तुझसे क्यों संपर्क करेंगे?’ बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता ने यह विवादित टिप्पणी की है.

देखें वीडियो….

बंशीधर भगत के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेत प्रकट किया है और मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं. महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं. मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा व पुनः क्षमा याचना करूंगा.’

बता दें कि इंदिरा हृदयेश अभी उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि भाजपा के पांच से छह-विधायक उनके संपर्क में हैं. उनके इसी बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बुढ़िया कहकर संबोधित किया है. इंदिरा हृदयेश हल्दानी से कांग्रेस विधायक हैं और पहले वे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं. इंदिरा हृदयेश हल्दानी से कांग्रेस विधायक हैं और पहले वे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.