
Sadhvi Pragya Covid-19 Positive: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर हुईं कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
Sadhvi Pragya Covid-19 Positive: बजट सत्र के शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है.

Sadhvi Pragya Covid-19 Positive: कोरोना के साये में कई तरह की सावधानियों के बीच आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है, भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
Also Read:
भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन एहतियात बरतते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं. उन्होंने अपील की है कि 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें.
आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) January 30, 2022
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आधी रात को ट्वीट करते हुए कहा, “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं. 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें. हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें.”
दरअसल, यह दूसरा मौका है जब कोरोना के साये में देश का बजट पेश किया जा रहा है. कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में इस बार संसद भी आ गई है. सत्र शुरू होने से महज 10 दिन पहले , 20 जनवरी तक संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
बताते चलें कि आज ही लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. मंगलवार को 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी,कोरोना खतरे के मद्देनजर ,शुरूआती दो दिनों को छोड़ कर, 2 फरवरी से दोनों सदनों की कार्यवाही दो अलग-अलग शिफ्ट में चलाने का फैसला किया गया है.2 फरवरी से राज्य सभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक और लोक सभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है.
INPUT- IANS
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें