
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने दिया भड़काऊ बयान, कहा- घर पर रखें तीर कमान और कोल्डड्रिंक की बोतल
इस पोस्ट में साक्षी महाराज विशेष वर्ग को चिह्नित करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने लोगों को अपने घरों में कोल्डड्रिंग की बोतल व तीर कमान रखने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में साक्षी महाराज विशेष वर्ग को चिह्नित करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने लोगों को अपने घरों में कोल्डड्रिंग की बोतल व तीर कमान रखने की सलाह दी है. साक्षी महाराज ने अपने पोस्ट में लिखा- आपके गली मोहल्ले या आपके घर पर अचानक भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय आपके पास है.
Also Read:
- ये देश सिर्फ अडाणी का नहीं, कर्नाटक में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ कर देंगे: राहुल गांधी
- कांग्रेस का वादा- मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो 500 रुपए में मिलेगा सिलिंडर, महिलाओं को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे
- कांग्रेस ने कहा- 'सावरकर समझा है क्या... नाम राहुल गांधी है', केंद्रीय मंत्री बोले- हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि...
उन्होंने आगे लिखा कि अगर आपके पास बचने का उपाय नहीं है तो उपाय कर लीजिए. पुलिस आपको बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी. जब लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तक पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगी.
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे मेहमानों के लिए कोल्डड्रिंक की एक दो पेटी बोतल, कुछ असली वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए. बता दें कि उन्नाव से भाजपा सांसद आए दिन अपने बयानों के कारण चर्चा में घिरे रहे हैं. पिछले दिनों हनुमान जयंती के अवसप पर निकली शोभा यात्रा में हुए हिंसा को साक्षी महाराज ने जिहाद का नाम दिया था. उन्होंने इसे योजनाबद्ध तरीके से की गई हरकत करार दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें