
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल- 'गरीब मुसलमानों को पैसे देकर पत्थर फिंकवाती है भाजपा'
दिग्विजय सिंह ( Digvijaya Singh) ने कहा, 'भाजपा के लोग कुछ गरीब मुसलमान लड़कों को पैसा देकर खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं, ऐसी शिकायतें मेरे पास आ रही हैं, जिसकी मैं जांच करवा रहा हूं.'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा गरीब मुसलमान बच्चों को पैसे देकर पत्थरबाजी कराती है. दिग्विजय ने कहा, ‘भाजपा के लोग कुछ गरीब मुसलमान लड़कों को पैसा देकर खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं, ऐसी शिकायतें मेरे पास आ रही हैं, जिसकी मैं जांच करवा रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जिनकी मैंने अभी जांच नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ गरीब मुसलमान लड़कों को पैसा देकर खुद ही पत्थर फिंकवाते हैं भाजपा के लोग. इसके फैक्ट्स अभी मेरे पास नहीं आए हैं. मैं उसको चेक कर रहा हूं. इसलिए आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन जो जानकारी आ रही है, वह बता रहा हूं.’
Also Read:
- Shashi Tharoor Interview: शशि थरूर ने कहा- राहुल गांधी ही हैं सरकार के लिए बड़ा खतरा, बीजेपी के लिए मुश्किल होगी आगे की राह
- केंद्र में देश के इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, सिर्फ सांप्रदायिकता की चर्चा करती है: राहुल गांधी
- राहुल गांधी को साजिश कर संसद से निकाला गया, बीजेपी को नतीजे भुगतने पड़ेंगे: अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने अपनी ओर से लगाई गई जनहित याचिका का हवाला देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि सरकार को हिंदू-मुस्लिम दंगे रोकने के लिए क्या-क्या करना चाहिए. उसका पालन सरकार नहीं कर रही है. जब उनसे सवाल किया गया कि कौन सी सरकार नहीं कर पा रही है, इसमें राजस्थान सरकार भी शामिल है क्या?
इस पर सिंह ने कहा, ‘जिन प्रदेशों की सरकारें नहीं कर रही हैं, उनसे हमारी मांग है कि उन्हें करना चाहिए. चाहे सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की. लेकिन मैं मध्य प्रदेश का तो जानता हूं, इसीलिए तो पीआईएल लगाई है. उज्जैन में, मंदसौर में, इंदौर में दंगे-फसाद हुए, वहां निर्देशों का पालन नहीं हुआ.’
(इनपुट: IANS)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें