हमारी कोशिशों से सीजफायर हुआ. जम्मू कश्मीर दुश्मनों की टेरिटरी नहीं. ताकत की पॉलिटिक्स यहां नहीं चल सकती. 11 हजार नौजवानों के खिलाफ केस वापस लिया. हमारे वर्कर्स ने बहुत कुछ सहा. मगर वे खड़े रहे, सपोर्ट किया. मुफ्ती साहब ने जिस मकसद से ये एलायंस किया था वो कामयाब रही. हमने बातचीत की पूरी कोशिश और आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी. – महबूबा मुफ्ती