
Manipur Assembly election 2022: भाजपा ने जारी की 60 उम्मीदवारों की सूची, सीएम बीरेन सिंह हेंगेंग से लड़ेंगे चुनाव
Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Manipur Assembly Election 2022: भाजपा संसदीय बोर्ड ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की सभी 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी मिलने के बाद रविवार को भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 60 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को ऐलान किया कि आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दो तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पार्टी ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम भी तय कर दिए हैं. बताते चलें कि मणिपुर में दो चरण में चुनाव 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा.
Also Read:
- हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थिति में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, 11 जिलों में आज कर्फ्यू में 6 घंटे की ढील दी गई
- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के बाद शांति का माहौल, बाजारों में दिखने लगी लोगों की भीड़ | Watch Video
- अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी जातीय संघर्ष छिड़ने की आशंका, मणिपुर हिंसा का पड़ सकता है असर
उम्मीदवारों के नाम पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि ज़्यादातर उन लोगों को टिकट मिला है जिन्होने लंबे समय से बीजेपी में काम किया. इसमें खिलाडी, प्रशासनिक, अकैडमिक जगत से जुड़े लोग शामिल हैं.
BJP announces candidates for all 60 Assembly seats in Manipur, CM N Biren Singh to contest from Heingang constituency
(File photo) pic.twitter.com/XF0HoESeye — ANI (@ANI) January 30, 2022
वर्तमान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हेंगेंग से विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने भाजपा संसदीय बोर्ड के फैसले की जानकारी देते हुए पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सभी 60 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए यह दावा भी किया कि पार्टी राज्य में इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
मणिपुर के उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए राज्य चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दावा किया कि पार्टी ने खिलाड़ी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, अकादमिक जगत से जुड़े और प्रोफेशनल लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है.
मीडिया से बात करते हुए मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गए मणिपुरी अंगवस्त्र का जिक्र करते हुए यह दावा किया कि मणिपुर प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बसता है। उन्होंने इस बात को भी प्रमुखता से बताया कि आज वो स्वयं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल मणिपुर के वही अंग वस्त्र पहन कर आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें