Top Recommended Stories

किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई काली स्याही, एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाते दिखे लोग | देखें वीडियो

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान राज्य की राजधानी बेंगलुरू में उनके ऊपर किसी ने स्याही फेंक दी. वीडियो में उनके पूरे मुंह पर स्याही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.

Updated: May 30, 2022 2:22 PM IST

By Digpal Singh

किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई काली स्याही, एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाते दिखे लोग | देखें वीडियो

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कर्नाटक दौरे पर हैं. इस दौरान राज्य की राजधानी बेंगलुरू में उनके ऊपर किसी ने काली स्याही फेंक दी. वीडियो में उनके पूरे मुंह पर स्याही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह पर स्याही फेंके जाने के बाद सभागार में अफरातफरी मच गई. वहां कुछ लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए नजर आए, जबकि बैकग्राउंड में मोदी-मोदी की आवाज सुनाई दे रही है.

Also Read:

बेंगलुरू के हाई ग्राउंड पुलिस थाने ने एक बयान जारी करके बताया है कि उन्होंने राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने के आरोप में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह पर उस समय काली स्याही फेंकी गई जब वह कर्नाटक के बेंगलुरू में एस स्थानीय चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई दे रहे थे. इस वीडियो में कर्नाटक के पूर्व किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर कैमरे के सामने पैसा मांगते हुए दिखे थे.

राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह यहां मीडिया को संबोधित करते हुए बता रहे थे कि वह इसमें शामिल नहीं हैं और किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने उनसे बहस करना शुरू किया और फिर उन पर काली स्याही फेंक दी.

इसके बाद उन लोगों ने वहां कुर्सियां फेंकना भी शुरू कर दिया. राकेश टिकैत के अनुसार जिन लोगों ने उन पर काली स्याही फेंकी वह यहां के किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक हैं.

ज्ञात हो कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में राकेश टिकैत और उनकी भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हजारों किसान सालभर तक दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहे थे. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद ही राकेश टिकैत और अन्य किसानों ने दिल्ली बॉर्डर से अपने तंबू हटाए और बाद में सरकार ने संसद में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें