
ब्रह्मोस मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण, 400 किमी की है मारक क्षमता
सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर जिले में 'इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज '(आईटीआर) से एक मोबाइल लांचर से सुबह करीब 10.30 बजे लॉन्च किया गया.

भुवनेश्वर: भारत ने बुधवार को ओडिशा तट पर एक टेस्ट फैसिलिटी से स्वदेशी बूस्टर के साथ एक विस्तारित-रेंज वाले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर जिले में ‘इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज ‘(आईटीआर) से एक मोबाइल लांचर से सुबह करीब 10.30 बजे लॉन्च किया गया.
Also Read:
- BrahMos Missile: दुश्मन की अब खैर नहीं! ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन का सुखोई फाइटर जेट से सफल परीक्षण | VIDEO
- रक्षा क्षेत्र में बड़ी छलांग: पीएम मोदी ने C-295 विमान निर्माण सुविधा की वडोदरा में रखी नींव, भारत12 देशों के विशेष क्लब में शामिल
- DRDO ने अत्यंत कम दूरी की एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का सफल टेस्ट किया
भारत-रूस के संयुक्त उद्यम, ब्रह्मोस मिसाइल की मार करने की क्षमता लगभग 400 किलोमीटर है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, “विस्तारित रेंज वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई. स्वेदशी बूस्टर वाला मिसाइल भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा.”
यह दूसरी बार है जब ब्रह्मोस के विस्तारित-रेंज संस्करण का परीक्षण किया गया है. ब्रह्मोस मिसाइल को मूल रूप से 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की क्षमता के साथ बनाया गया था. बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. यह सुपरसॉनिक मिसाइल अपने अत्याधुनिक तकनीक से लैस है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें