Earthquake in Jharkhand and Karnataka: भूकंप के झटकों से हिला झारखंड और कर्नाटक, 4.7 की रही तीव्रता

जमशेदपुर में सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Published: June 5, 2020 8:20 AM IST

By Gaurav Tiwari

Earthquake in Jharkhand and Karnataka: भूकंप के झटकों से हिला झारखंड और कर्नाटक, 4.7 की रही तीव्रता

नई दिल्ली: आज सुबह-सुबह झारखंड और कर्नाटक में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. झारखंड का जमदेशपुर शहर भूकंप का केंद्र रहा. पिछले कई दिनों से देश के अलग अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सहमें हुए हैं. जमशेदपुर में सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के हम्मी में करीब सुबह सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.7 नापी गई जबकि कर्नाटक के हम्मी में भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. भूकंप के झटकों से लोगो में डर सा बैठ गया. जैसे ही लोगो ने भूकंप महसूस किया तुरंत घरों से बाहर निकल आए. फिलहार अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जान माल के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है.

कर्नाटक और झारखंड में भूकंप के झटकों में एक बात की समानता रही कि दोनों ही राज्यों में ठीक 6 बजकर 55 मिनट पर ही धरती के हिलने को महसूस किया गया.

जहां एक ओर देश की जनता कोरोना वायरस से परेशान है वहीं पिछले डेढ़ महीने से कम समय में दस बार से अधिक भूकंप ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है. दो दिन दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लगातार आ रहे भूकंप के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि देखा जाए तो छोटे भूकंप थोड़ी राहत देने वाले हैं क्योंकि यह बड़े भूकंप के खतरे को काफी हद तक कम कर देते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के छोटे भूकंप से नुकसान नहीं होता लेकिन ये बड़े भूकंप को रोकते हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.